राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत चालक/परिचालकों के स्वास्थ्य जाँच हेतु आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

Team uklive



जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन मंे गुरूवार को टैक्सी यूनियन चंबा के समीप परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में चालक/परिचालकों के स्वास्थ्य की जाँच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न चालक/परिचालकों का नेत्र जांच, बीपी, शुगर एवं सामान्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गई।


इस मौके पर एसीएमओ एल.डी. सेमवाल ने बताया कि वाहन संचालन हेतु चालकों का स्वस्थ एवं दक्ष होना अति आवश्यक है। एआरटीओ सत्येंद्र राज ने यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि अपने वाहन में ओवर लोडिंग न करें, ओवर स्पीडिंग न करे, गति सीमा का पालन करें, गलत ढंग से ओवरटेक न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, चौपहिया वाहन में सभी सवार सीट बेल्ट अवश्य लगायें, दोपहिया वाहन में दोनों सवारी हेलमेट पहनें।


शिविर में स्वास्थ्य विभाग से नेत्र चिकित्सक डॉ. डी.एस. रावत, जनरल फ़िशियन डॉ. प्रतिष्ठा बड़ोनी एवं सरिता कैंटूरा, परिवहन विभाग से परिवहन अधिकारी महावीर सिंह, शैलेन्द्र बिष्ट, अनंत राम, विपिन, सुशील आदि अन्य मौजूद रहे।


                                                                                                

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव