जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा PCPNDT अधि- नियम के सफल संचालन हेतु जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति को त्रैमासिक सभी रजिस्ट्रीकृत अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये.
जिले में कही भी गैरकानूनी ढंग से गर्भपात एवं भ्रूण सम्बंधित जांच न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सख्त निर्देश दिये गये.
आशा एवं ए.एन एम द्वारा ऐसी गर्भवती महिलाये जिनकी २ या २ से अधिक बालिका है पर नजर रखने एवं उनका सम्पूर्ण रिकार्ड रखने के निर्देश प्राप्त हुए.
मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्याम विजय द्वारा बताया गया कि जिले मे कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट डा नागेन्द्र दत्त गैरोला कि सप्ताह में 03 दिन जिला अस्पताल बौराडी एवं सात दिन श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रगर में रेडियोलॉजिस्ट को पद पर कार्यरत है एवं जिले में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा प्रदान कर रहे है
उन्होंने कहा उन्हें इसके लिए 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा.
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्याम विजय अपर मुख्य
चिकित्साधिकारी डा. एल डी सेमवाल, डा. पूर्वी भट्ट, डॉ मानानी नैथानी, डा. दीपा रुवाली, मनोज नकोटि, सुशील कुमार बहुगुणा, जगदीश प्रसाद बडोनी ,जिला सूचना अधिकारी जिला समन्वयेन पी पी पी एन डी टी डॉ तनूजा रावत एव जिला आशा समन्वयक गोवर्धन गोस्वामी मौजूद रहें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें