कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरेन्द्र महिला विद्यालय बी० पूरम में समस्त छात्राओं के बीच कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिला समन्वयक, तनूजा रावत द्वारा गोष्ठी में छात्राओं को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी इसी के साथ जनपद के अन्तर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो,, जिला अस्पताल एवं उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर मे गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया जनपद के विद्यालयो मे छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं जनजागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० श्याम विजय द्वारा आमजनमानस को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ अभियान से जागरूक किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें