जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता - सुनील थपलियाल
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रेस वार्ता कर नगरपालिका के समस्याओं के समाधान की बात की।सुनील थपलियाल ने पत्रकारों को बताया कि वह लगभग-लगभग दो दशकों से नगरपालिका बड़कोट की समस्याओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उठा रहें हैं और उन्हे सफलता भी मिली है।
सुनील थपलियाल ने कोरोना काल में हुये संघर्ष और बड़कोट पंपिंग योजना को लेकर 48 दिन तक चले आंदोलन का भी हवाला दिया और जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सरकार से कोर्ट ने शपथ पत्र मांगा और बड़कोट नगरपालिका को मार्च तक पानी देने की बात कही।
सुनील थपलियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी कपिल देव रावत के नांमाकन पत्र रद्द करने पर खेद जताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें