बच्चों को सिखाया वेस्ट से बेस्ट बनाना
Team uklive
टिहरी : थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय महेंद्र इंटर कॉलेज काफल पानी में बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा के द्वारा छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग के तहत वेस्ट से बेस्ट बनाना चिप्स कुरकुरे नमकीन आदि के रेपर से टोकरी डस्टबिन फूलदान पेनदान गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाना आदि बच्चों को सिखाया गया और बताया गया कि वेस्ट से बेस्ट बनाने से जहां एक तरफ पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं दूसरी तरफ लोगों को रोजगार भी मिलेगा इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने बच्चों को विस्तार से बताया कि हमको नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि अपने स्वरोजगार स्थापित कर अन्य को भी रोजगार से जोड़ना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुरेश सेमलती जी ने संस्थान में आने पर आभार व्यक्त किया तथा बच्चों से कहा कि आज के कार्यक्रम से निश्चित ही बच्चों की स्वरोजगार के प्रति रुचि बढ़ी होगी तथा संस्थान की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने बच्चों को गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाना भी सिखाया जिसमें बच्चों में काफी उत्साह दिखा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री हेमानंद बडोनी ने भी बच्चों को कहां की हम लोगों को नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि अपना स्वरोजगार करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश सेमल्टी, अध्यापक हेमानंद बडोनी, बीसी रमोला, सुरेश जुगराण, अजब सिंह चौहान, विक्रम सिंह, मधुबाला रतूड़ी आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थितथे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें