UPCL ने काटी उपभोक्ताओं बिजली. उपभोक्ताओं को नहीं भेजा कोई नोटिस. नहीं बताई जमा करने की अंतिम तिथि.

 वीरेंद्र सिंह नेगी 


नौगांव/उत्तरकाशी. नौगांव प्रखडं में विद्युत विभाग ने मुंगरसन्ति क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली  कनेक्सन दिये काट. विभाग विद्युत विभाग जमा करने की कोई अंतिम तिथि या नोटिस उपभोक्ताओं को नहीं भेजा।



वहीं ग्रामीणों  ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के बिल पहले से ही गलत आ रहे हैं. और दूसरी ओर किसी प्रकार की कोई अंतिम सूचना नहीं दी गई.विद्युत विभाग की यह तानाशाही कहें या विभागीय लापरवाही या विभाग के भीतर अफसरशाही.वहीं ग्रामीणों का कहना है जिसका बिजली बिल दो हजार के आसपास शेष था  उनको भी बिजली से वञ्चित किया गया है. वहीं छोटे बच्चो के पेपर होने वाले है. जिससे अब बच्चो को भी इस अँधेरे का सामना करना पड़ रहा है. 



UPCL  पर लोगों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने कोई अंतिम तिथि जमा करने की नहीं दी.ज्ञात हो कि मुंगरसन्ति क्षेत्र कफनौल,थोलिंका,दारसौं,सिमलसारी सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग विधुत विभाग को कई लोग बिल जमा कर रहे थे.वहीं दूसरी और विधुत कर्मचारियों के मनमाने तरिके से बिजली काट दी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव