नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार के कड़े प्रयास से क्षेत्र में नशे कारोबारियों को दिखा रहे जेल का रास्ता
राजेश पसरीचा
उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में लगातार बेहतर प्रयास कर रहे हैं जिसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड के समस्त जिलों में नशे की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें पुलिस को अभी तक कई बड़ी सफलता हासिल हुई हैं
वहीं ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने व नशे कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही ।
ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जिले भर में अवैध नशे की रोकथाम हेतु लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध नशे के कारोबार की शिकायत मिल रही थी। जिस पर तेजतर्रार माने जाने वाले नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार द्वारा नानकमत्ता थाना क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध नशे कारोबारियों को सबक सिखाते हुए जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत दिनांक 04.01.2025 को पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आम जनमानस की सुरक्षा एवं नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई हैं
इसी क्रम में पुलिस टीम नानकमत्ता के कस्बा क्षेत्र स्थित बाजार में पैदल गश्त कर रही थी तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बिजली कॉलोनी में एक घर में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है।
तथा स्मैक का कारोबार करने वाले नेपाली मूल के रहने वाले हैं जिनके पास नेपाली नंबर की एक स्कूटी भी है उस घर से स्मैक तस्करी कर नेपाल ले जाई रही है ।सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बिजली कॉलोनी स्थित बताए गए उस घर में पहुंच कर छापेमारी की गई पुलिस टीम के को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही में मौके पर नेपाल के रहने वाले चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया। जिस पर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवकों के पास से 01लाख 45 हज़ार रुपए नेपाली करेंसी के साथ ही 20 ग्राम अवैध स्मैक व 01 स्कूटी बरामद की गई। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने अभियुक्तों ने बताया कि वह यहां स्मैक खरीदने के लिए आए थे व पहले भी कई बार यहां से स्मैक खरीद कर नेपाल ले जा चुके हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि वह खुद भी स्मैक के नशे के आदि हैं व नेपाल जाकर स्मैक का कारोबार भी करते हैं ।
मौके से पुलिस टीम द्वारा जब घर की तलाशी ली गई तो स्मैक बेचने वाले घर के सभी सदस्य फरार मिले । पुलिस टीम द्वारा मौके से चारों अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया गया और सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है वहीं थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि स्मैक बेचने वाले फरार अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं। नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी नेपाल पुलिस से की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध रूप से नशे कारोबारियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उमेश कुमार थाना प्रभारी नानकमत्ता, उपनिरीक्षक शंकर बिष्ट, उप निरीक्षक संजय सिंह, अ0 उप निरीक्षक कृपाल सिंह ,कां0 नवीन जोशी, रिक्रूट कां0 धनराज सिंह ,रिक्रूट कां0 शुभम सैनी शामिल रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें