संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे हुई संपन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : -जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।        बैठक में जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के विस्तृत कार्य, जिम्मेदारियां और धनराशि की चर्चा की। उन्होने चाईल्ड हेल्प लाईन को बाल विवाह की रोकथाम पर जागरूक अभियान चलाने पर बल दिया, साथ ही सीडब्लूसी के सदस्यों को स्ट्रीट चिल्ड्रन को सक्ष्म बनाने हेतु जगह जगह पर ओपन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिये। बाल कल्याण समिति की मांग पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय अखोड़ी घनसाली को कम्बल, बिस्तर आदि की जिलाधिकारी द्वारा तत्काल व्यवस्था की गयी और सीएमओ को निरन्तर स्वास्थ्य परिक्षण करने को कहा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी जरूरतमंद बच्चा वंचित न रहे इसके लिए समय-समय पर अपने कार्य क्षेत्रों में निरीक्षण करते रहें और बच्चों की सुरक्षा, उपचार, विकास और पुनर्वास सुनिशिचत करे। बच्चों के सर्वोत्तम हितों को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी, अध्यक्ष सीडब्लूसी रमेश रतूड़ी अमिता रावत, रागनी भट्ट, एल पी उनियाल, महिपाल नेगी...

कोटेश्वर मे शवदाह के लिए घाटों की सुविधा नहीं होने पर जनता मे आक्रोश

चित्र
डी पी उनियाल        गजा :  विकास खंड चम्बा एवं फकोट निवासियों के लिए शमशान घाटों मे बारिस व गरमियों के समय कोई भी सुविधा कोटेश्वर बांध परियोजना के आला अधिकारियों के द्वारा नहीं किए जाने पर जनता मे भारी आक्रोश है, बताते चलें कि टिहरी बांध परियोजना के आगे भागीरथी नदी पर कोटेश्वर बांध बनाया गया है, कोटेश्वर बांध परियोजना निर्माण के समय विकास खंड चम्बा के मखलोगी पट्टी व धारअकरिया पट्टी के अनेक गांवों तथा विकास खंड फकोट की पट्टी क्वीली के अनेक गांवों के पैतृक शवदाह करने के घाट बांध के जलाशय मे डूब गए हैं, उस समय से लगातार सामाजिक संगठन कोटेश्वर बांध परियोजना के आला अधिकारियों से घाट निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल बताते हैं कि कई बार लिखित प्रस्ताव दिए जाने के बाबजूद भी घाटों का निर्माण व अंतिम संस्कार मे जाने वाले लोगों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई, लिखित प्रस्तावों के बाद कोटेश्वर बांध परियोजना से आगे एक छोटा सा टिन सेड बनाया गया जो कि शवदाह करने के लिए भी पर्याप्त नहीं है साथ ही बारिस या गरमिय...

रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का मन

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  , टिहरी : शुक्रवार को  सरस्वती शिशु मंदिर आजाद मैदान जे ब्लॉक नई टिहरी में सरस्वती वंदना के साथ विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि टिहरी विधायक  किशोर उपाध्याय , विशिष्ट अतिथि  अवंतिका भंडारी, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक कोठियाल,  मुख्य वक्ता पूर्णानंद भट्ट  उपस्थित रहे l कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के साथ छात्रों  ने प्रयागराज में कुंभ स्थल की स्वच्छता व त्रिवेणी संगम की स्वच्छता का संदेश दिया l  नन्हें नन्हें बालकों द्वारा मोबाइल के लाभ व नुकसान की प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जीतू बगड़वाल व भारत माता की महिमा का वर्णन रहा। प्रधानाचार्य  अनिल उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया l विद्यालय के व्यवस्थापक  भगवान चंद रमोला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं सहयोगियो  का स्वागत के साथ-साथ धन्यवाद भी किया।  कार्यक्रम में  राकेश बडोनी,  रामानुज बहुगुणा ,नगर प्रचारक अभिषेक, शीशराम  ,अनिल नैथानी एवं मातृ शक्ति की समस्त सदस्य उपस...

वीरपुर डुंडा मे लोसर मेले की आज से शुरुआत

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी : भागीरथी के तट पर स्थित किन्नौरी, जाड़ भोटिया व् खाम्पा  समुदाय की मौजूदगी एक विशिष्ट संस्कृति का एहसास कराती है। खासतौर पर समुदाय के पारंपरिक लोसर पर्व पर उमंग और उल्लास का माहौल चरम पर रहता है। संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक इस लोक पर्व पर होली, दशहरा और दीपावली एक साथ मनाते हुए बौद्ध पचांग के अनुसार नव वर्ष का स्वागत किया जाता है। कुछ ऐसा ही पर्व वीरपुर डुंडा व बगोरी में देखने को मिलता है। जहां किन्नौरी,जाड़ भोटिया व् खाम्पा समुदाय के लोगों ने लोसर का पहल दिन दीपावली के रूप में मनाया।  बौद्ध पंचांग के अनुसार आज किन्नौरी, जाड़ भोटिया समुदाय के लोगों ने अपने -अपने घरों में पहले छिलके जलाये। इसके बाद सभी लोग छिलके लेकर मशाल के रूप में डुंडा बाजार से होते हुए गंगोत्री हाईवे पर स्थित एक चौराह पर एकत्रित हुए। जहां पर सभी ने छिलके विसर्जित किए और दुख रोग एवं अशांति को नष्ट करने की कामना करते है।भूत पूर्व प्रधान भवान सिंह  ने बताया कि बौद्ध पंचाग के अनुसार पारंपरिक लोसर पर्व का आगाज हो चुका है। गुरुवार को पहले दिन दीपावली मनाई...

आपदा से पूर्व तैयारिया ही हमारी सजगता का परिचय‘‘-उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन।

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने आपदा प्रबन्धन की समीक्षा बैठक ली।  उन्होंने सम्बन्धित विभागों से आपदा राहत इंतजामों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए पिछले वर्ष आपदा के दौरान आपदा राहत कार्यों में रह गई खामियों में सुधार लाने पर जोर देने को कहा। बैठक की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर कार्य लम्बित न रहे। आपदा जैसे घटनाओं के राहत कार्याे में जनप्रतिनिधि का सहयोग लेकर कार्य करें, इससे कार्य करने में सुविधा व पारदर्शिता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत पर पत्र व्यवहार करना ही समाधान मात्र नही है, अपितु जमीनीं स्तर पर भी समस्या का समाधान होना चाहिए।  बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों को अधिकारियों अपनी डायरी में अंकित कर इनका संज्ञान लेना चाहिए। प्रत्येक अधिकारी को अपने अधीनस्त कार्मिकों के कार्याे की स्वंय समीक्षा करनी चाहिए तथा समय-समय पर अपने कार्य क्षेत्र में जन संवाद करना चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पिछले वर्ष...

टिहरी कप्तान के सख्त निर्देश पर हो रही ड्रंकन ड्राइव में कार्यवाही ।

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेश के क्रम  एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन,  क्षेत्राधिकारी चम्बा  के पर्यवेक्षण में वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाते हुए थाने  से टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।   बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान छतरी बैण्ड थाना कैंम्पटी पर एक कार सवार चालक रोहित निरंकारी पुत्र  देशराज निवासी 6EEA, थाना व तहसील पदमपुर जिला गंगानगर राजस्थान उम्र 25 वर्ष  जो शराब के नशे में था, को रोककर चैक किया गया.  एल्कोमीटर से मौके पर ही श्वास परीक्षण कर शराब के सेवन करने की पुष्टि होने पर मोटर वाहन  अधिनियम के अन्तर्गत ड्रकंन ड्राईव की धाराओं में गिरफ्तार  किया गया।  उक्त चालान को चालानी रिपोर्ट के साथ न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।   

हरिद्वार कानून को सरेआम ठेंगा दिखा रहे ऑटो रिक्शा चालक

चित्र
राजेश पसरीचा   हरिद्वार में जहां जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में कड़े इंतजाम कर रहा है।  तो वहीं कुछ ऑटो रिक्शा चालक एवं बैटरी रिक्शा चालक  ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हादसों को दावत दे रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा । वहीं भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी क्षेत्र शांतिकुंज गेट नंबर 02 के आस पास ऑटो रिक्शा चालकों ने सड़क पर ही रिक्शा स्टैण्ड बना दिया है। जो कि दिन भर ऑटो रिक्शा व बैट्री रिक्शा चालक सवारियां भरने को लेकर आपस में गाली गलौच कर भिड़ते देखे जाते हैं। वहीं अत्यधिक ऑटो रिक्शा के कारण कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। कई ऑटो रिक्शा चालक ओवर लोडिंग सवारी भर कर हादसों को दावत देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कई बार शाम होते ही ऑटो रिक्शा चालक शराब पीकर जुआ खेलते देखे गए हैं । ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों की वजह से तीर्थ स्थल शांतिकुंज की मर्यादा भी तार तार हो रही है। वहीं चर्चा है कि हरिद्वार यातायात प्रशासन द्वारा ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों पर कठोर कार्यवाही नहीं होने पर इनके हौसले इतने बुलंद होते चले जा रहे हैं कि...

महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ महादेव मंदिर में भारी संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

चित्र
  राजेश पसरीचा   उत्तराखंड में आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हर शहर गांव में शिव मन्दिरों में हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं उत्तराखण्ड के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में आज भारी संख्या में शिव भक्तों का तांता देखने को मिला। जहां प्रातः काल से ही शिव भक्तों ने स्नान कर लाइनों में लग कर हरहर बमबम के जयकारों के साथ नीलकंठ महादेव की झलक पाने को अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं। वहीं नीलकंठ महादेव मन्दिर ट्रस्ट की ओर से शिव भक्तों की सुविधाओं हेतु व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर  के मुख्य पुजारी शिवानन्द जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु मोटर मार्ग व पैदल यात्रा करते हुए जलाभिषेक करने आते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान शिव को पवित्र गंगा जल अर्पित कर पूजा अर्चना करते हैं उनकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं...

अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया कोटी खास आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए भूमि का निरीक्षण

चित्र
Team uklive सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी ने जनपद के विकासखण्ड जाखणीधार क्षेत्र में बनाये जाने वाले 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल हेतु कोटी खास में श्रेणी 9(3 ग) की 20 नाली सरकारी भूमि का निरीक्षण किया। बता दें कि जनपद के इसी क्षेत्र में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसके सम्बन्ध में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारी से समय-समय पर वार्ता की जाती रही है।  50 बेड के अस्पताल के लिए 20 नाली सरकारी भूमि उपलब्ध है तथा शेष 10 नाली भूमि की व्यवस्था हो चुकी है जिसका निरीक्षण अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।   

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय से जल्द शिफ्ट होगा माध्यमिक विद्यालय-किशोर उपाध्याय।

चित्र
  Team uklive टिहरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के निर्माण कार्याें का मंगलवार  को निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्याें में उपयोग की जा रही सामग्री को उच्च स्तरीय रखने के निर्देश दिये.  किशोर उपाध्याय  1ः00 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर विश्वविद्यलाय की प्रगति के बारे में जानकारी ली।  उन्होने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को विश्वविद्यालय के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की सलाह दी।  विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष में हुयी बैठक में स्थानीय विधायक ने निर्माण कार्याें की प्रगति आख्या की जानकारी भी ली।   किशोर उपाध्याय के साथ चम्बा नगर पालिका की अध्यक्षा शोभना रमोला भी उपस्थित रहीं। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्यालय में निर्माण कार्याें का जायजा लेते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर विश्वविद्यालय के विकास कार्याें में सहयोग हेतु कहा , उन्होने जिलाधिकारी को दूरभाष पर बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्यालय म...

श्री रामकृष्ण लीला समिति ने की बैठक, इस बार की रामलीला होगी हाईटेक

चित्र
Team uklive   टिहरी : रविवार को श्री रामकृष्ण लीला समिति द्वारा  आगामी रामलीला करवाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया.  बैठक मे रामलीला की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई.  देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि रामलीला के  स्वरुप को  इस बार पिछली बार से भव्य एवं हाईटेक रूप दिया  जायेगा.  रामलीला को बृहद रूप देने के लिए कई योजनाओं पर विचार बिमर्श किया गया.  सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार बैठक मे रखे .  बैठक मे नई कार्यकारिणी भी गठित की गई l  इस मौके पर डॉ राकेश भूषण गोदियाल, देवेंद्र नौडियाल, राकेश लाम्बा, अमित रतूड़ी, ज्योति डोभाल,  नवीन सेमवाल, रविश उनियाल, कांति उनियाल, अमित पंत, मनोज शाह, कमल सिंह महर, राजेंद्र सिंह असवाल, सुनील बधानी, मनोज राय, अनुराग पंत लववीर चौहान, नंदू बाल्मीकि, हरीश घिल्डियाल, देशभूषण जोशी, महिपाल नेगी, गंगाभगत, राजीव रावत  सहित काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे

चंबा में खुली दीदी की दुकान महिलाओं को मिला स्वरोजगार, रॉड्स से जुड़ी बहिनों के स्वरोजगार की ओर बढ़ते  कदम

चित्र
Team uklive   नई टिहरी । मुख्यमंत्री सतत आजीविका योजना के तहत चंबा में दीदी की दुकान खुल गई है। जिसे ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी से जुड़ी महिला समूह संचालित कर रही हैं। इस दुकान में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए बैग, शॉल, स्वेटर, पंखी, कपड़े और मफलर उपलब्ध हैं।  ब्रह्माकुमारी संस्थान के लक्ष्मी भ्राता व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के इस दुकान का शुभारंभ किया.  इसलिए महिलाओं को बुनाई मशीन उपलब्ध कराई थी।   लक्ष्मी रावत ने दीदी की दुकान शुरू की जिसमें उन्होंने अन्य महिलाओं को भी जोड़ा। अब वे सभी कताई-बुनाई के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। बता दें की रॉड्स द्वारा महिलाओं को बुनाई मशीन उपलब्ध कराई थी।इस अवसर पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, ममता नेगी, रूकमा देवी, छटाकी देवी, डुगा देवी, छचरी देवी, पूनम, अब्बल सिंह, लक्ष्मी चंद, अल्का आदि उपस्थित रहे।

पवन हंस कम्पनी से टेंडर वापस लिया जायेगा. अन्य कम्पनी को दिया जायेगा हेली सेवा: उत्तराखंड उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  देहरादून :  सहस्त्रधारा हेलीपेड से उत्तरकाशी जोशियाड़ा हेलीपेड के बीच होने वाली यात्रा पर पिछले तीन फ़रवरी से विराम लगा हुआ है. जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा से वञ्चित होना पड़ रहा है. यात्रियों के अनुसार हवाई ऑनलाइन कि साइड भी कार्य नहीं कर रही है.  हवाई सेवा के संबंध में उत्तराखंड उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका से जानकारी ली गई. तो उन्होंने पवन हंस कम्पनी पर दोष मढ़ते हुए कहा. पवन हंस कम्पनी अपनी मनमानी करती नजर आ रही है. इसको देखते हुए पवन हंस कम्पनी का टेंडर हटा कर किसी और कम्पनी को देने कि प्रकिया कि जा रही. यह हवाई सेवा कुछ दिनों में बहाल कि जाएगी.  वहीं दूसरी और हवाई सेवा लेने वाले यात्री व् गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहित पवन सेमवाल ने कहा. उत्तराखंड सरकार द्वारा यह सेवा जब दी जा रही थी तो इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए. क्या यह सेवा प्रचार प्रसार के लिए किया गया. सरकार को इस सेवा को जल्द शुरू करना चाहिए.

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान से नगर पंचायत गजा मे भी दिखा आक्रोश

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल  गजा (टिहरी) : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे भी संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए व्यापार सभा व अन्य लोगों ने उनका पुतला दहन किया। जनता ने अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विधानसभा में एक जिम्मेदार मंत्री का इस तरह का बयान निंदनीय है, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के लिए बढचढ कर आंदोलन करने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है,विधानसभा में इस तरह असंसदीय भाषा से कहना बहुत ही शर्मनाक है। विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों का जबाब तर्कसंगत देने के बजाय पहाड़ के लोगों को इस तरह कहना अनुचित है, मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के चम्बा ब्लॉक सह प्रभारी विलेंदर सिंह असवाल ने कहा कि इस तरह के बयानों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की जाती है, सरकार द्वारा भू कानून पर भी गुमराह किया जा रहा है साथ ही जब विधानसभा में जिम्मेदार मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पहाड़ के लोगों को आघात करने वाला है। हर उत्तराखण्डी आक्रोशित है। उनको यह पता नहीं कि पहाड़ देवभूमि है जो अपमान क...

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष ने की व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित,मांगे सुझाव

चित्र
डी पी उनियाल गजा        नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सुझाव मांगे, नगर पंचायत गजा के सभागार में आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष के साथ चारों वार्डों के सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, जसवंत सिंह,रंजना चौहान, जमुना देवी एवं अधिशासी अधिकारी रोहित परमार, वरिष्ठ लिपिक अजय सिंह खाती भी उपस्थित रहे,बैठक में बाजार की स्वच्छता,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, घरों से होने वाले कूड़ा एकत्रीकरण करते समय सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा अलग अलग देने पर भी चर्चा की गई, अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान तथा अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने बताया कि हाउस टैक्स लेने के लिए सभी भवन स्वामियों का सहयोग जरुरी है, इसके लिए भवन स्वामियों की बैठक भी आयोजित की जायेगी, कहा कि आपत्तियों का निराकरण भी किया जायेगा, खुले में मीट कारोबारियों द्वारा बकरियाँ मारने पर प्रतिबंध लगेगा, अध्यक्ष ने कहा कि दुकानों का आबंटन शीघ्र किया जायेगा तथा महिलाओं व अनुसूचित जाति को वरियता दी जायेगी लेकिन अधिक आवेदन पत्र आने पर लाटरी सिस्टम से आबंटन होगा.  व्यापार स...

घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवती का शव

चित्र
Team uklive नई टिहरी । थाना नई टिहरी क्षेत्र के बौराड़ी में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में पंखे से लटकता मिला है। युवती के स्वजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते शुक्रवार की कोमल रावत (28) पुत्री राजेंद्र रावत निवासी बौराड़ी, नई टिहरी दोपहर का खाना खाने के बाद शाम करीब चार बजे अपने कमरे में चली गई थी। लेकिन देर शाम तक भी कोमल के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने और काफी खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर युवती के स्वजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। जहां युवती का शव कमरे के पंखे से चुन्नी के फंदे के सहारे लटका मिला। इस अनहोनी से युवती के स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद युवती के स्वजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके से साक्ष्य जुटाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि युवती के कमरे से कोई सो...

चम्बा पालिका मे हुए टेंडर निरस्त, बिधिवत रूप से किये जायेंगे टेंडर

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  चम्बा : बिना बोर्ड बैठक किये पचास लाख के टेंडर चम्बा पालिका द्वारा करवाये जाने से नाराज सभासदो ने अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष से शिकायत की जिसके बाद तय हुआ कि बिना बोर्ड बैठक  के कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया जाएगा साथ ही उक्त निविदा को  निरस्त किया जाता है सभी प्रस्ताव को बोर्ड में लाया जाएगा. सभासदो ने कहा कि आगे बोर्ड बैठक में जो भी प्रस्ताव आएंगे उन पर टेंडर प्रक्रिया की जाए.  इस मौके पर सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, विक्रम चौहान,  महेश पैन्यूली, गौरव फोन्दणी,  अरविन्द मखलोगा, दीपक सिंह गुणसोला, रचना  मौजूद रहे l

किरन की अनोखी पहल: बिना कॉकटेल, पहाड़ी स्वाद के साथ संपन्न हुई शादी

चित्र
ज्योति डोभाल    नई टिहरी । चंबा ब्लॉक के भंडार गांव निवासी भारतीय सेना की जवान किरन पुंडीर ने अपनी शादी को एक अनूठी मिसाल बना दिया। उन्होंने अपने विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी के बजाय पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों को प्राथमिकता दी। उनकी इस पहल को राड्स संस्था रानीचौरी द्वारा सराहा गया और सम्मानस्वरूप प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। किरन पुंडीर जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं का विवाह चमोली जिले के तोरती गांव निवासी और भारतीय सेना के जवान सुरेंद्र से संपन्न हुआ। किरन ने राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा चलाई जा रही शराब नहीं, संस्कार दीजिए मुहिम से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया। उनके परिवार ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया।  संस्था की सचिव कुंभीबाला ने भंडार गांव पहुंचकर किरन, उनके पिता चंद्रपाल सिंह पुंडीर, मां शकुंतला देवी, भाई पंकज पुंडीर और बहन सारिका पुंडीर को सम्मानित किया।

नन्हें मुन्ने बच्चों ने किया कमाल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचाया घमाल

चित्र
डी पी उनियाल गजा          विकास खंड चम्बा के पी.एम.श्री.राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी के वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए खूब तालियां बटोरी, पी.एम.श्री.राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि चम्बा ब्लॉक की निवर्तमान प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट,सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, निवर्तमान सभासद सुनील चौहान, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया,विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी,अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण, शाल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह् भेंटकर किया गया, विद्यालय दुवाकोटी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू राणा ने व सहायक अध्यापक उत्तम सिंह रावत ने साल भर की गतिविधियों से अतिथियों व अभिभावकों को अवगत कराया, उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से खेल कूद से लेकर अन्य अनेक प्रतियोगित...

नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अपने कार्यालय का यूजर चार्ज वीरांगना सेना को देकर दिया संदेश

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत  ने अपने कार्यालय के कूडे का यूजर चार्ज के बिल का अधिकृत संस्था वीरांगना सेना को भुगतान कर नया संदेश देकर सभी शहर वासियों से कूडे के यूजर चार्ज देने की अपील की ।  उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक परिवार,व्यवसायी, होटल व्यवसायी,बैंक, कार्यालय व बारात घर सभी यूजर चार्ज का भुगतान कर शहर को स्वच्छ और सुन्दर  बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें। बता दें नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा यह पहल उनके  लिए मिसाल है जो यूजर चार्ज नहीं देते हैं और कूड़ा खुले मे डालते हैं. 

वर्तमान बजट रिवर्स पलायन" के प्रयासों को भी मजबूती दे सकता है : चार्टड एकाउटेंन्ट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली

चित्र
  Team uklive उत्तराखंड बजट 2025-2026 पर  चार्टड एकाउटेंन्ट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है.  उन्होंने कहा वर्तमान बजट, उत्तराखंड की परंपरागत महान विरासत के गरिमा पूर्ण संरक्षण के साथ ही आवागमन व अनिवार्य सुविधाओं में नियोजन से "रिवर्स पलायन" के प्रयासों को भी मजबूती दे सकता है : उत्तराखंड में धामी सरकार के वित्त मंत्री  प्रेम चंद्र अग्रवाल ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है। जिसको धामी सरकार की मुख्य प्राथमिकताओ और संकल्पों पर ध्यान देने का सफल प्राय किया गया है। जहां मुख्य मंत्री  पुष्कर सिंह धामी  ने औपचारिक वार्ता करते हुए उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष में पेश इस बजट प्रधानमंत्री मोदी  के सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के अनुरूप की प्राप्ति के इस सम्मिलित प्रयास के लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई दी । बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये भाजपा उत्तराखंड के आर्थिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक और प्रवक्ता, फैम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् कोषाध्यक्ष चार्टेड एकाउटेंन्ट राजेश्वर प्रसाद पैन्यू...

उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फवारी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा.उत्तरकाशी जिले में ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी से पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है.निचले क्षेत्रों में बारिश व् कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.गंगोत्री धाम व् माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखवा में बर्फबारी हो रही है।   उत्तरकाशी हर्षिल घाटी और जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी है वहीं गंगोत्री यमुनोत्री में भी बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में छाए घने बादल. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बर्फबारी का भव्य दृश्य मन मोहित करने वाला है।गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम व् माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखवा में आज सुबह से बर्फवारी देखने को मिल रही है. बर्फवारी से किसानो व् यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.   यमुनोत्री धाम सहित मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में भी बर्फबारी जारी है। सुबह 4 बजे से यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी क...

बिना बोर्ड बैठक के कर दिये पचास लाख के टेंडर सभासद हुए नाराज

चित्र
  Team uklive चंबा : नगर पालिका परिषद चंबा में पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठते नजर आ रहे हैं। बिना बोर्ड बैठक बुलाए ही नगर पालिका ने 50 लाख 38 हजार रुपये के टेंडर जारी कर दिए, जिससे निर्वाचित सभासदों में रोष फैल गया है। सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने बताया कि नगर में अति आवश्यक निर्माण कार्यों को बोर्ड में रखने का अवसर तक नहीं दिया गया। हैरानी की बात यह है कि किसी भी वार्ड के लिए निर्माण कार्यों का प्रस्ताव सभासदों से नहीं मांगा गया। जब यह खबर आई कि टेंडर जारी हो चुके हैं, तब सभासदों को इसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली, जबकि बोर्ड के किसी भी सदस्य को आधिकारिक सूचना नहीं दी गई। सभासदों का कहना है कि जो भी निर्माण कार्य कराए जाने हैं, उनका प्रस्ताव नवनिर्वाचित बोर्ड में रखा जाना चाहिए था, फिर आवश्यक स्वीकृति दी जाती। लेकिन पालिका प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने तरीके से टेंडर जारी कर दिए। सभासदों ने की टेंडर निरस्त करने की मांग नगर पालिका परिषद चंबा के सभी सभासदों ने इस पूरे मामले पर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर टेंडर निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना...

टिहरी पुलिस ने किया पॉक्सो एक्ट के मुल्जिमो को गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : कोतवाली कीर्तिनगर पर  पंजीकृत मु0अ0 संख्या 25/2024 धारा 3(5),96,137(2) बीएनएस 7/8,,16/17 पॉक्सो अधिनियम बनाम सलमान आदि  के वांछित अभियुक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे। उक्त अभियोग दिनांक 29/10/2024 को कुसुम( काल्पनिक ) ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के बाबत  कोतवाली कीर्तिनगर पर दर्ज कराई थी।   एसएसपी  आयुष अग्रवाल के  आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन,  क्षेत्राधिकारी  के पर्यवेक्षण में अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियोग की विवेचक उ0नि0 सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त मोहम्मद उमर पुत्र मंगलू उम्र  वर्ष तथा आमना खातून पत्नी मोहम्मद उमर निवासीगण ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ मढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर को  बुधबार 19/02/2025 को नई टिहरी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

शिक्षा जगत में बहुगुणा बने मिसाल- विदाई समारोह में उमड़ा जन सैलाब

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : राजकीय जूनियर एवं हाईस्कूल दिगोठी विकास क्षेत्र चम्बा टिहरी के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा की सेवा निवृति समारोह में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी तक विभिन्न  संगठनों,सामाजिक राजनैतिक, शिक्षा से लेकर विद्यालय,छात्र अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनता ने विदाई समारोह में पहुंच कर उन्हें उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी ।  पूर्व में शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान, निदेशक ,सीईओ टिहरी एस पी सेमवाल , सीईओ देहरादून वी के ढौंडियाल  ने बधाई शुभकामनाएं दीं । बता दें  शिक्षक बहुगुणा अपने लगभग 30 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षणिक  सेवा के अलावा निरन्तर विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संगठनों से भी जुड़े रहे जिनका सफल नेतृत्व के साथ ही लेखन,विधिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्र में वे निरन्तर सक्रिय एवं समर्पित रहे ।  उनके सानिध्य, सहयोग एवं मार्गदर्शन में दर्जनों छात्रों ने संकुल स्तर से लेकर  जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलताएं हासिल की । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लोक सेवा के लिए उन्ह...

कोर्ट केस के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करते हुए सूक्ष्म प्रबंधन से कार्य सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी टिहरी

चित्र
Team uklive जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में राजस्व की मासिक स्टाफ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार राजस्व वाद, फौजदारी वाद, पीपी एक्ट वाद, दाखिल खारिज, वसूली, खाता-खतौनी, ऑडिट आपत्ति, मजिस्ट्रीयल जांच, जमीन खरीद, कचरा प्रबन्धन, गौशाला, चारधाम यात्रा, आपदा विस्थापन, यूसीसी आदि पर बारीकी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा एवं चारधाम यात्रा को लेकर संबंधित एसडीएम को प्रत्येक माह सिस्टम बनाकर टीम के साथ नियमित चेकिंग करने, हाईवे से अतिक्रमण हटाने, गाड़ियों को ठहरने हेतु होल्डिंग स्थलों को चिन्ह्ति करने तथा मार्च में सभी ईओ, पुलिस, व्यापारमण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट आदि को अपने निजि संसाधनों पर सुनिश्चित करवाने, डीएसओ को पैट्रोल पम्प पर शौचालय, पेयजल, हवा आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा आबकारी अधिकारी को शराब के लाईसेंस तथा ओवर रेट को लोकर रेट लिस्ट चैक करने को कहा गया। एएसपी को थानों से संबंध...

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक होंगी आयोजित।’’

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद टिहरी गढ़वाल में परिषदीय परीक्षा 2025 को पारदर्शिता एवं निर्विघ्न रूप संपादित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में आयोजित बैठक में उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाओं को लेकर जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों की जानकारी लेते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा/गोपनीयता को बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम को कार्यात्मक कराने, मोबाइल फोन ऑन रखने, बच्चों की पहचान सघनता से चैक करने तथा किसी परीक्षार्थी के नकल करते हुए पकड़े जाने पर गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन मंे कार्य करने तथा अपनी-अपनी टीम को ब्रीफ करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी को अपने स्तर से परीक्षा केन्द्रों की परिधि को चैक करवाने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने, डीओ पीआरडी को आवश्यकतानुसार पीआरडी जवानों को तैनात करन...

गुड टच और बैड टच को समझना अत्यंत आवश्यक: त्रिपाठी

चित्र
Team uklive टिहरी : यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनयम, 2012 अवयस्क बालक बालिकाओं को लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करने के बनाया गया एक महत्वपूर्ण कानून है जिसके द्वारा बालक बालिकाओं का लैंगिक उत्पीड़न करने वाले अपराधियों को कठोर दंड दिया जाता है। सभी बालक बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के अंतर को समझना चाहिए और हर प्रकार के यौन उत्पीड़न की शिकायत करनी चाहिए। यह बाते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने दिनांक 18.02.2025 को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास रौतू की बेली में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। श्री त्रिपाठी ने छात्राओं को पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि विषयों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां ने बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की। शिविर में विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती गीता नेगी,समस्त अध्यापिकाएं,कर्मचारीगण, विद्यालय ...

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम मे दर्ज शिकायतों के तहत सुनी लोगों की समस्याएं‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 39 जन समस्याओं संबंधी पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से संबंधित रहे। जनता मिलन कार्यक्रम में मोलगा तहसील प्रतापनगर निवासी रमेश लाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त अपने आवासीय मकान का स्थलीय जांच कर आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उत्तम सिंह रावत एवं धूम सिंह रावत ने ग्राम सभा नौण्यां तोक में राफ्टिंग कैम्प एवं रिजार्ट चलाने हेतु स्वीकृति चाही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेन्द्रनगर, डीटीडीओ और अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नरेन्द्रनगर को संयुक्त रूप से जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खोला धारमण्डल निवासी अंकिता रावत ने गांव के सार्वजनिक मार्ग की मरम्मत/पुननिर्माण करने का अनुरोध किया, जिस पर डीडीओ/बीडीओ प्रतापनगर को मनरेगा से प्रस्तावित करने को कहा गया गया। गुलाबनगर तपोवन निवासी पुष्पा सजवाण ने ...

स्कूलों में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अध्यापक सजग रहें, फंड की जिम्मेदारी मेरीःडीएम

चित्र
Team uklive देहरादून 17 फरवरी, 2025:  उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2025, विद्यालयों में आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन और ‘‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’’ को लेकर जिलाधिकारी सविन वंसल की अध्यक्षता में सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र (ऑडिटोरियम) गढीकैंट नीम्बूवाला देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन सहित प्राजेक्ट उत्कर्ष से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।   जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी कें्रद व्यवस्थापकों और कस्टोडियन को निर्देशित किया कि उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा को नकल विहीन एवं परीक्षा से जुड़े सभी दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी विद्यालयों को आवश्यक सुरक्षा फोर्स भी उपलब्ध करा दी जाएगी। विद्यालयों में आपदा प्रबंधन और क्षमता संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी ने...

साधन सहकारी समिति गजा के बोर्ड सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध समपन्न

चित्र
डी.पी उनियाल गजा     विकास खंड चम्बा की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति गजा के प्रबंध कमेटी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध समपन्न हो गया है। साधन सहकारी समिति गजा के ग्यारह वार्डों मे से नौ वार्डों मे एक एक सदस्य ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि घरगांव वार्ड में महिला आरक्षित होने से तथा गैंड माणदा वार्ड में अनुसूचित जाति आरक्षित होने पर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है, चुनाव अधिकारी जितेंद्र सिंह शाह ग्राम विकास अधिकारी व रणबीर सिंह चौहान सचिव साधन सहकारी समिति गजा ने बताया कि ग्यारह फरबरी को मतदाता सूची का प्रकाशन करने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद चौदह फरबरी को नामांकन पत्रों की विक्री एवं पंद्रह फरबरी को नामांकन पत्रों की विक्री एवं नामांकन दाखिल करने की तिथि पर नौ वार्डों मे एक एक नामांकन पत्रों के दाखिल होने के बाद सत्रह फरबरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई,नैचोली वार्ड से दिनेश प्रसाद उनियाल, पयालगांव कुल्पी वार्ड से हंसलाल सिंह चौहान, कठूड वार्ड से बीर सिंह असवाल, खांड खडवाल गाँव, बगीद से श्रीमती रुकमा देवी, बिरोगी से रतन सिंह रावत, भाली से मंगल...