संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मत्स्य विभाग द्वारा एक लाख मत्स्य बीज (रोहू, कॉर्प, कतला, महाशीर) का किया गया संचय

चित्र
  Team uklive टिहरी 05 फरवरी : बुधबार को  जलाशय विकास जिलायोजना के अंतर्गत मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल के टिहरी जलाशय मे मत्स्य विभाग द्वारा 1 लाख मत्स्य बीज (रोहू, कॉर्प, कतला, महाशीर) का संचय किया गया, तथा महाशीर मछली के संरक्षण हेतु एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे सरस्वती विद्या मंदिर, कोटि कॉलोनी एवं स्थानीय व्यक्तियों, ग्रामीणों को जलीय पर्यावरण के संतुलन हेतु मत्स्य के दोहन करने की विधि एवं अवैध शिकार माही को रोकने के लिये उपाय बताये गये। जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा  मातश्यिकी विकास हेतु जलाशय मे मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जलाशय मे केज कल्चर की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद के सहायक निर्देशक मत्स्य उपेंद्र प्रताप सिंह तथा जलाशय प्रभारी अमोद नौटियाल द्वारा छात्रों एवं स्थानीय व्यक्तियों को मत्स्य पालन एवं जलीय पर्यावरण के संतुलन की जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम के दौरान मत्स्य बीज संचय के दौरान ITBP के डिप्टी कमांडेंट मनोहर बिष्ट तथा मत्स्य निरीक्षक अनिल रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप पँवा...

गंगोत्री धाम में फरवरी माह में बर्फबारी

चित्र
  रिपोर्ट   -वीरेंद्र सिंह नेगी.     उत्तरकाशी :  गंगोत्री व उसके आसपास देर रात से मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ जाने से देर रात गंगोत्री यमनोत्री में बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी देखने को मिली. ऊपरी क्षेत्रों में सुबह लोगों ने जब अपने दरवाजे खोले तो बर्फ के दीदार हुआ। चारों तरफ पहाड़ो में बर्फ ऐसी बिछी हुई थी. गंगोत्री धाम में बर्फबारी हुई। जिससे पर्यटकों के चेहरे में मुस्कान देखी गई। वही बर्फ से ठंड का प्रकोप भी जारी हो गया। सुबह सेपहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है.  सुबह से आसमान में हल्के बादलों के साथ  ठंडी हवाओं का दौर जारी है। ऊँचाई वाले स्थानों में जमकर हिमपात देखने को मिल रहा है। होटल में रुके पर्यटकों ने जमकर सुबह सुबह बर्फ के दर्शन किये।

जनपद में नवनियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : मंगलवार को उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा वर्चुअल के माध्यम से जुड़कर ए0एन0एम0 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति में जनपद उत्तरकाशी में नवनियुक्त  ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।  उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया गया कि आतिथि तक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में ए0एन0एम0 के सभी रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में आठ हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं इस उपलब्धि हेतु उनके द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं  स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया गया। साथ ही उनके द्वारा सभी नवनियुक्त ए0एन0एम0 को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की गई कि दिनांक 3 से 10 फरवरी तक चलने वाले पल्स एनीमिया महा अभियान से ही जुड़कर अपनी सेवाएं आम जनमानस को प्रदान करें।  इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौ...

एन. सी.सी.कैडेट प्रियाशुं भट्ट का किया गया जोरदार स्वागत, तीन माह का कठिन प्रशिक्षण रंग लाया

चित्र
डी.पी.उनियाल गजा         टिहरी : विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज नागदेव पथल्ड के छात्र प्रियाशुं भट्ट के उन्तीस अक्टूबर 2024 से उन्तीस जनवरी 2025 तक तीन माह के कठिन प्रशिक्षण के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य की ओर से गणतंत्र दिवस 2025 की परेड मे शामिल एक मात्र कैडेट बनने पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है, गणतंत्र दिवस की परेड में उतराखंड राज्य की ओर से शामिल होने के बाद विद्यालय में लौटने पर सम्मानित होने पर प्रियाशुं भट्ट ने बताया कि अपनी इस श्रेष्ठ उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता पिता श्रीमती ममता देवी एवं हरिकृष्ण भट्ट तथा गुरुजनों को देते हैं। प्रियाशुं भट्ट ने अपने बकतव्य मे कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है, तीन माह के प्रशिक्षण मे उन्होंने ने अपना सारा ध्यान लक्ष्य पर रखा है,कालेज के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने कहा कि समस्त क्षेत्र वासी और विध्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय सिंह रावत, एन. सी.सी.आफिसर भारत भूषण उनियाल, मुकेश उनियाल, डाॅ विजय किशोर बहुगुणा, आ...

38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत टिहरी झील कोटी कॉलोनी में रोइंग खेल प्रतियोगिताएं हुई शुरू, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोटी कॉलोनी पहुंचकर किया खिलाड़ियांें का उत्साहवर्धन।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोइंग खेल प्रतियोगिताएं वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल मंे प्रारम्भ हो गई है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने कोटी कॉलोनी पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागी टीमों, खिलाड़ियों, कोच, आयोजकों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं सुचारू की गई है। जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थल पर सभी तैयारियों को परखा तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया। चेयरमैन, मीडिया एण्ड पब्लिसटी कमीशन रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोटी कॉलोनी में रोइंग खेल की 12 प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में सर्विस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड सहित 19 राज्यों के 210 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 114 पुरूष खिलाड़ी एवं 96 महिला खिलाड़ी शामिल है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित), ब्लॉक प्रशास...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी लोगों की समस्याएं।‘‘

चित्र
  Team uklive टिहरी : सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज जन शिकायतें/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर दर्ज शिकायतें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास आदि विभागों से संबंधित रही।  इस मौके पर पुजारगांव पोस्ट कोटालगांव प्रतापनगर निवासी वासुदेव ने अपनी जमीन पर किसी अन्य द्वारा अवैध कब्जे किये जाने की शिकायत की गई, इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम खिटबड़ी (घेरा) निवासी परिपूर्णानन्द ने चौण्डी-सेमलासू मोटर मार्ग निर्माण से उनके मकान के नीचे हो रहे कटान से मकान को क्षति पहुंचने की सम्भावना के चलते पुश्ता निर्माण करवाने का अनुरोध किया, इस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। एल ब्लॉक टाईप-4 आवास नं. 1/4 नई टिहरी जगजीत सिंह नेगी ने बेनाप स्वामी की हैसियत से पुनर्वास नीति के अन्तर्गत आवासीय सुविधा देने का अनुरोध किया गया, इस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास खण्ड नई टिहरी को ...

दीप प्रज्वलित कर किया सी.एम.ओ. ने पल्स अनीमिया मुक्त महाअभियान का शुभारम्भ

चित्र
Team uklive नई टिहरी :-जिला चिकित्सालय बौराडी में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय द्वारा दीप प्रज्वलित कर पल्स अनीमिया मुक्त महाअभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी गर्भवती महिला का सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाकर शिशु व मातृ मृत्यु को कम करना है। बताते चलें कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ में अनिमिया की जॉच हेतु पल्स अनीमिया मुक्त महाअभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लाबिन की जॉच की जायेगी व जिनकी आज हीमोग्लोबिन जॉच नही हो पाती है उनकी जॉच मॉप अप अभियान के तहत चार फरवरी से दस फरवरी तक की जायेगी। गर्भवती महिलओ को सूचिबद्व कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक लाने हेतु 1081 आशाओ, तथा हीमोग्लोबिन जॉच हेतु 250 ए.एन.एम. व 175 सी.एच.ओ. को तैनात किया गया है।      मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय द्वारा बताया गया कि आज 3500 गर्भवती महिलाओ की जॉच का लक्ष्य रखा गया है। सभी गर्भवती महिलाओ की जॉच 212 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में की जानी है तथा जो गर्भवती महिलायें सीवियर अनामिक तथा अनामिक पायी जाती है उनको 17 ट्री...

देश की बड़ी आबादी मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है : राकेश राणा

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने केंद्रीय बजट पर बोलते हुए कहा की यह वही पुराना बजट है जो हम पिछले 10 सालों से सुनते आ रहे हैं. इसमें न तो गरीब, न किसान और न ही मध्यम वर्ग को कुछ मिलता है. आज का बजट पिछले 10 सालों का सबसे कमजोर बजट रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बारे में (12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट) कोई जानकारी नहीं दी, यह सरकार का पुराना तरीका है कि वे कुछ दिखाते हैं और जब हम विस्तार से देखते हैं, तो हमें पता चलता है कि कुछ नहीं मिला. मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों , किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है….इसमें आधारभूत संरचना के लिए कुछ भी नया नहीं है जिससे लोगों को रोजगार मिले.” इस बजट में देश के किसानों के लिए कुछ भी नहीं. किसान धरने पर बैठे हैं, उनकी , MSP की बात नहीं हुई, यह देश को डूबोने वाला बजट है. किसानों को MSP नहीं दिया गया जो वो चाहते थे गरीबों के लिए आवास, MNREGA पर कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा उत्तराखंड  हिमालय जैसे कई पहाड़ी राज्य विगत कई वर्षों से ग्रीन बोनस की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ...

नागरिक मंच की बैठक मे पास हुए बिभिन्न प्रस्ताव

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : नागरिक मंच की मासिक बैठक सामुदायिक मिलन केंद्र बोराडी में माह के प्रथम रविवार को संपन्न हुई जिसमें अध्यक्षता भगवान चंद रमोला उपाध्यक्ष नागरिक मंच द्वारा की गई जिसमें सर्व समस्या निम्न प्रस्ताव पास किए गए जिनमे  नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को नागरिक मंच द्वारा  हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई  और जनता के सरोकारों के लिए सकारात्मक रूप से कार्य करने के लिए सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया,  साथ ही शहर एवं जिले तथा देश के समाज वासियों को बसंत पंचमी ऋतुराज के अवसर पर हार्दिक बधाई दी गई.  बैठक मे कहा गया कि जल संस्थान द्वारा शहर मे भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं  की पेयजल के अवशेष  बिल जमा करने पर विलंब शुल्क माफ किया जाएगा जबकि उत्तराखंड शासन की शासनादेश वर्ष 2018 में 75 करोड रुपए का जमा शुल्क माफ करती हुई आगामी समय के लिए समिति गठित की गई थी जिसने जल शुल्क भुगतान करने अथवा न करने पर निर्णय दिया जाना था जो कि शासन स्तर पर लंबित है कहा कि जल संस्थान अनावश्यक रूप...

डीएम देहरादून के कालसी जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की करी थी मांग, मांग हुई पूरी

चित्र
Team uklive देहरादून  : दिनांक 02 फरवरी 2025, साहिया में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी। स्थानीय जनता की मांग पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।  स्वास्थ्य विभाग ने सैया चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन भेज दी है तथा सहिया अस्पताल में विकास नगर चिकित्सालय से सप्ताह में 2 दिन रेडियोलॉजिस्ट रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की सुविधा है। अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा लेने के लिए विकासनगर के चक्कर लगाने पड़ते थे। बीते दिनों कालसी में जिलाधिकारी के जनता दरबार में साहिया क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को साहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया अल्ट्रा...

सोशल मीडिया पर भूकम्प की भ्रामक सूचना के मामले में FIR दर्ज

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  31 जनवरी 2025 को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तरकाशी में भूकम्प आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित की गयी थी, जिससे उत्तरकाशी में आमजन में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, लोग रात्रि मे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क व खुले स्थानों पर एकत्रित हो गये। भ्रामक सूचना का संज्ञान लेते हुये पुलिस द्वारा इस प्रकरण में कोतवाली उत्तरकाशी पर झूठी अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 व 293 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है। झूठी अफवाह फैलाकर आमजन में डर का माहौल उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रात्रि में पुलिस द्वारा आम जनता को ऑफिशियल सोशल मीडिया हेण्डल व लाउड हेलर के माध्यम से जागरुक भी किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा आमजनता से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किसी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरुर करें, अधिकारिक वेबसाइट व विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें, सोशल म...

सोशल मिडिया पर झूठी पोस्ट प्रसारित होने से भूकंप 7.2 की अफवाह के चलते आधी रात को सड़कों व् खेतो में रहने को मजबूर हुए लोग.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी .  कल रात्रि को उत्तरकाशी शहर व् गाँवों में एक अजीबोगरीब और डरावना माहौल देखने को मिला, सोशल मिडिया से भ्रामक खबर फैली जिसमे कहा गया बीते रात्रि को 12:42 बजे भूकंप आने वाला है. इस अफवाह के कारण लोग अचानक घरों से बाहर निकलकर सड़कों व् खेतो में आ कर रात बिताने लगे. देखते ही देखते पूरे शहर व् गाँव में दहशत का माहौल बन गया.और कई जगहों पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय नागरिकों के अनुसार किसी ने झूठी सूचना फैलाकर लोगों में भय और अराजकता का माहौल बना दिया। इस दौरान कई बुजुर्ग और बच्चे भी इस भ्रामक खबर का शिकार हुए. साथ ही प्रत्येक घरों से सभी  लोग घर छोड़कर खुले स्थानों की ओर गए. इस सर्द भरी ठंड में छोटे बच्चे भी शामिल रहे.  प्रशासन ने इस खबर को गलत ठहराया. जब तक प्रशासन अपनी खबर को जनता के पास पहुँचता तब तक सोशल मिडिया के द्वारा भ्रामक खबर ने जनता को डरा कर रख दिया. सभी लोग रात के समय अपना घर छोड़ कर खुले में रात बिताने के लिए तैयार हो गए.  शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह अफवाह सोशल मीडिया के जरिए तेजी से फैली, जिससे लोग बिना किसी...