शिक्षा जगत में बहुगुणा बने मिसाल- विदाई समारोह में उमड़ा जन सैलाब



ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : राजकीय जूनियर एवं हाईस्कूल दिगोठी विकास क्षेत्र चम्बा टिहरी के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा की सेवा निवृति समारोह में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी तक विभिन्न  संगठनों,सामाजिक राजनैतिक, शिक्षा से लेकर विद्यालय,छात्र अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनता ने विदाई समारोह में पहुंच कर उन्हें उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी । 

पूर्व में शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान, निदेशक ,सीईओ टिहरी एस पी सेमवाल , सीईओ देहरादून वी के ढौंडियाल  ने बधाई शुभकामनाएं दीं ।

बता दें  शिक्षक बहुगुणा अपने लगभग 30 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षणिक  सेवा के अलावा निरन्तर विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संगठनों से भी जुड़े रहे जिनका सफल नेतृत्व के साथ ही लेखन,विधिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्र में वे निरन्तर सक्रिय एवं समर्पित रहे ।

 उनके सानिध्य, सहयोग एवं मार्गदर्शन में दर्जनों छात्रों ने संकुल स्तर से लेकर  जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलताएं हासिल की । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लोक सेवा के लिए उन्हें  राज्य का सर्वोच्च प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी राज्यशैक्षिक उत्कृष्टता पुरूस्कार से नवाजा गया, वहीं इससे पूर्व राज्य निर्माण आन्दोलन में उनके अहम योगदान हेतु राज्य आंदोलनकारी सम्मान सहित विभिन्न क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन पुरस्कारों से नवाजा गया। 

उन्होंने पूर्व में वर्षों तक जिला उपभोक्ता कल्याण समिति टिहरी के संयुक्त सचिव तथा  टिहरी गढ़वाल विकास परिषद (रजि०) चण्डीगढ़  के महासचिव पद पर सबसे कम उम्र में निर्वाचित होकर प्रवासी बन्धुओं के मध्य अमिट छाप छोड़ी ।  उन्होंने शिक्षक संगठनों जिनमें शिक्षक महासंघ से लेकर  तीन बार जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष , प्रदेश महामंत्री एवं वर्तमान संरक्षक की भूमिका में अपने नेतृत्व, कर्मठता एवं ईमानदारी की छाप  छोड़ी ।

  विद्यालय के विदाई अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों,छात्रों-अभिभावकों, ग्रामवासियों तथा क्षेत्रीय जनता ने शिक्षक बहुगुणा द्वारा शिक्षा जगत में दिए गए विशिष्ट योगदान एवं समर्पण को सराहा जिसे अविस्मरणीय एवं  समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया । 

उनके सानिध्य, सहयोग एवं मार्गदर्शन  में दूरस्थ ग्रामीण दर्जनों छात्रों ने समय-समय पर संकुल ,ब्लाक जिला एवं राष्ट्रीय स्तर तक  विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलताएं प्राप्त की। 

 विद्यालय से विदाई का दृश्य बहुत बड़ा भावक एवं विहंगम था जब उनके छात्र- छात्राएं , महिलाएं यहां तक जनप्रतिनिधि  तक भी अपने अश्रुधारा को नहीं रोक पाए  ।

 ढ़ोल नगाड़ों के साथ  जिला मुख्यालय पहुंच कर नई टिहरी समारोह में भी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, पूर्व विधायक डॉ धन सिंह नेगी ,भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, रवि सेमवाल ,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल,पूर्व प्रमुख जगदम्बा रतूड़ी, शान्ति भट्ट, देवेन्द्र नोडियाल,नवीन बहुगुणा प्रदेश महामंत्री जूनियर संघ के जगवीर खरोला, महादेव मैठाणी , उमेश चौहान ,जगदीश नौटियाल ,सतीश घिल्डियाल, विपिन मेहता  सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष शेर सिंह पंवार , प्रधान सोबन सिंह नेगी, राम सिंह नेगी , भजन लाल बहुगुणा, मोहन लाल बहुगुणा, शिवप्रसाद भट्ट , अनेक सभासद सभासद, विभिन्न शिक्षक प्रतिनिधि एवं सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव