PM के गंगा घाटी मुखवा मे आने पर जिला प्रशासन कि तैयारी. होटल व्यवसाइयों मे भी दिखी ख़ुशी
वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : अपरजिलाधिकारी PLशाह ने हर्षिल में होटल, होमस्टे व्यबसाईयों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित मुखवा, हर्षिल आगमन कि त्यायारियों की बैठक ली.अपरजिलाधिकारी ने कहा कि फरवरी माह में PM के शीतकालीन यात्रा के आने से यहाँ पर्यंटन, तीर्थटन को हर्षिल घाटी को नई पहचान मिलेगी। PM के आने के तैयारी मे बिजली, पानी, सडक,शौचालय, सौंदर्यकरण के कार्य किए जा रहे है।
पर्यंटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्टाफ, सचिवों, कर्मचारियों के लिए होटलों, होमस्टे में दो व् तीन दिन रहने की व्यवस्था के लिए सभी स्वागत की तयारी करें। पर्यटकों को स्थानीय गढ़ भोज, संस्कृति से रूबरू करवाएं। अध्यक्ष होटल एसोसिएशन शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से होटल व्यवसाई बहुत खुश दिख रहे है और बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है.उनके आगमन से गंगा घाटी पर्यंटन उद्योग को काफी पहचान, प्रचार प्रसार से मिलने के आसार दिख रहे है साथ ही भविष्य में ज्यादा पर्यटकों, यात्रियों के शीतकाल में आने से आर्थिकी मजबूत होगी।
इस अवसर पर सुरजीत टोलिया, जगमोहन बिष्ट, संजय पंवार, मनोज थपलियाल, मोहन राणा, राजवीर रावत, धीरज रावत, बिन्देश कुड़ियाल,शिराज अली, सहित गंगा घाटी के समस्त व्यवसाई उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें