साधन सहकारी समिति गजा के बोर्ड सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध समपन्न
डी.पी उनियाल गजा
विकास खंड चम्बा की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति गजा के प्रबंध कमेटी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध समपन्न हो गया है। साधन सहकारी समिति गजा के ग्यारह वार्डों मे से नौ वार्डों मे एक एक सदस्य ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि घरगांव वार्ड में महिला आरक्षित होने से तथा गैंड माणदा वार्ड में अनुसूचित जाति आरक्षित होने पर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है, चुनाव अधिकारी जितेंद्र सिंह शाह ग्राम विकास अधिकारी व रणबीर सिंह चौहान सचिव साधन सहकारी समिति गजा ने बताया कि ग्यारह फरबरी को मतदाता सूची का प्रकाशन करने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद चौदह फरबरी को नामांकन पत्रों की विक्री एवं पंद्रह फरबरी को नामांकन पत्रों की विक्री एवं नामांकन दाखिल करने की तिथि पर नौ वार्डों मे एक एक नामांकन पत्रों के दाखिल होने के बाद सत्रह फरबरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई,नैचोली वार्ड से दिनेश प्रसाद उनियाल, पयालगांव कुल्पी वार्ड से हंसलाल सिंह चौहान, कठूड वार्ड से बीर सिंह असवाल, खांड खडवाल गाँव, बगीद से श्रीमती रुकमा देवी, बिरोगी से रतन सिंह रावत, भाली से मंगल सिंह नेगी, पाली मनीष सिंह रावत, दुवाकोटी मान सिंह चौहान, गौंसारी से श्रीमती भागा देवी का नामांकन प्राप्त हुआ है। प्रस्तावक अनुमोदक सहित प्राप्त इन नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें सभी को सही पाया गया। हर वार्ड से एक ही नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध चयन प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है, एक से अधिक नामांकन प्राप्त होने पर ही चुनाव प्रक्रिया की जाती है।साधन सहकारी समिति गजा के बोर्ड गठन सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध समपन्न हो गया है। आगामी पच्चीस फरबरी को सभापति, उप सभापति व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले सदस्यों का नामांकन व निर्वाचन भी इन्ही सदस्यों से होना है।इस अवसर पर समिति के पूर्व सभापति गजेंद्र सिंह खाती, विजय राम उनियाल, सुरेंद्र सिंह रावत,आशीष चौहान, सहित प्रस्तावक अनुमोदक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें