घनानंद के रूप में उत्तराखंड की संस्कृति के एक युग का अंत
Team uklive
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें.लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया ।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ.उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई.घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया.1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन के साथ साथ गढ़वाली ओर कुमाऊनी की कई फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया ।
उन्होंने कहा कि सन 1996 में जब मैं गढ़वाल विश्वविद्यालय स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी में पहली बार छात्र संघ में निर्वाचित हुआ उस समय उत्तराखंड के लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के साथ भाई घनानंद जी को हमने छात्र संघ वार्षिकोत्सव समारोह में आमंत्रित किया था मेरी पहली मुलाकात उनसे तब हुई पहली मुलाकात में ऐसा नहीं लगा कि हम पहली बार मिले हैं ऐसा लगा जैसे बरसों की पहचान हो उसके बाद मैंने निर्देशक अनिल बिष्ट जी के साथ वर्ष 2001,2002,2003 में गढ़वाली गीतों के कई वीडियो सीडी में काम किया उस समय भाई घनानंद जी और गढ़ लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के साथ काफी दिनों तक रहने का सौभाग्य मिला ।
भाई घनानंद जी बहुत ही व्यवहार कुशल सौम्य स्वभाव संस्कृत प्रेमी और शूटिंग के दौरान पूरी टीम मैं जोश भरने वाले व्यक्ति थे उत्तराखंड की लोक संस्कृति परंपरा रीति रिवाज को आज एक बहुत बड़ा गहरा आघात लगा है जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है।
आज लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.ईश्वर दिवंगत आत्मा कों शांति प्रदान करें परिजनों इष्ट मित्रों और उनके चाहने वालों को इस आसहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार बलबीर कोहली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल आज लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें