किरन की अनोखी पहल: बिना कॉकटेल, पहाड़ी स्वाद के साथ संपन्न हुई शादी
ज्योति डोभाल
नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के भंडार गांव निवासी भारतीय सेना की जवान किरन पुंडीर ने अपनी शादी को एक अनूठी मिसाल बना दिया। उन्होंने अपने विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी के बजाय पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों को प्राथमिकता दी। उनकी इस पहल को राड्स संस्था रानीचौरी द्वारा सराहा गया और सम्मानस्वरूप प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। किरन पुंडीर जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं का विवाह चमोली जिले के तोरती गांव निवासी और भारतीय सेना के जवान सुरेंद्र से संपन्न हुआ। किरन ने राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा चलाई जा रही शराब नहीं, संस्कार दीजिए मुहिम से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया। उनके परिवार ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें