उत्तरकाशी मे नगर पालिका अध्यक्ष व् सभासदो ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
रिपोर्ट. वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक चिन्याली सोड के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोहली ने अपने सात वार्ड मेंबरों के साथ शपथ ली. शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि बॉबी पवार व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने भाग लिया. शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई गई. जिसमें हजारों लोग मौजूद रहे.
वही उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगरपालिका शपथ ग्रहण भी हुआ. रामलीला मैदान में पालिका के लिये अध्यक्ष के तौर पर भूपेंद्र चौहान ने शपथ ली. 11 वार्ड़ के लिये सभासदों ने भी ली शपथ.आपको बता दे इस पालिका में निर्दलीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान और 9 निर्दलीय सभासद विजय हुए है सभी ने शपथ ली है. इस मौके पर गंगत्री से भाजपा विधायक सुरेश चौहान भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें