नगर पंचायत गजा अध्यक्ष ने की व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित,मांगे सुझाव
डी पी उनियाल गजा
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सुझाव मांगे, नगर पंचायत गजा के सभागार में आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष के साथ चारों वार्डों के सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, जसवंत सिंह,रंजना चौहान, जमुना देवी एवं अधिशासी अधिकारी रोहित परमार, वरिष्ठ लिपिक अजय सिंह खाती भी उपस्थित रहे,बैठक में बाजार की स्वच्छता,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, घरों से होने वाले कूड़ा एकत्रीकरण करते समय सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा अलग अलग देने पर भी चर्चा की गई, अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान तथा अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने बताया कि हाउस टैक्स लेने के लिए सभी भवन स्वामियों का सहयोग जरुरी है, इसके लिए भवन स्वामियों की बैठक भी आयोजित की जायेगी, कहा कि आपत्तियों का निराकरण भी किया जायेगा, खुले में मीट कारोबारियों द्वारा बकरियाँ मारने पर प्रतिबंध लगेगा, अध्यक्ष ने कहा कि दुकानों का आबंटन शीघ्र किया जायेगा तथा महिलाओं व अनुसूचित जाति को वरियता दी जायेगी लेकिन अधिक आवेदन पत्र आने पर लाटरी सिस्टम से आबंटन होगा.
व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि सी सी टी बी कैमरों की संख्या बढायी जानी चाहिए, साथ ही स्थान मिलने पर पेशाबघर निर्माण भी किया जाय, शहीद बेलमति चौहान स्मारक के विस्तारीकरण पर भी चर्चा हुई,व्यापार सभा पदाधिकारियों ने अपना मांग पत्र भी सौंपा, तथा कहा कि वह सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, मकान सिंह चौहान, सूरज सुकेती, यसपाल सिंह चौहान, राजेन्द्र राणा, मान सिंह चौहान, उम्मेद सिंह पयाल, सुरेंद्र सिंह खडवाल, कुसबीर सिंह पुंडीर, नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें