नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अपने कार्यालय का यूजर चार्ज वीरांगना सेना को देकर दिया संदेश
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अपने कार्यालय के कूडे का यूजर चार्ज के बिल का अधिकृत संस्था वीरांगना सेना को भुगतान कर नया संदेश देकर सभी शहर वासियों से कूडे के यूजर चार्ज देने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि शहर का प्रत्येक परिवार,व्यवसायी, होटल व्यवसायी,बैंक, कार्यालय व बारात घर सभी यूजर चार्ज का भुगतान कर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।
बता दें नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा यह पहल उनके लिए मिसाल है जो यूजर चार्ज नहीं देते हैं और कूड़ा खुले मे डालते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें