सोशल मिडिया पर झूठी पोस्ट प्रसारित होने से भूकंप 7.2 की अफवाह के चलते आधी रात को सड़कों व् खेतो में रहने को मजबूर हुए लोग.

 वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी


कल रात्रि को उत्तरकाशी शहर व् गाँवों में एक अजीबोगरीब और डरावना माहौल देखने को मिला, सोशल मिडिया से भ्रामक खबर फैली जिसमे कहा गया बीते रात्रि को 12:42 बजे भूकंप आने वाला है. इस अफवाह के कारण लोग अचानक घरों से बाहर निकलकर सड़कों व् खेतो में आ कर रात बिताने लगे. देखते ही देखते पूरे शहर व् गाँव में दहशत का माहौल बन गया.और कई जगहों पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।


स्थानीय नागरिकों के अनुसार किसी ने झूठी सूचना फैलाकर लोगों में भय और अराजकता का माहौल बना दिया। इस दौरान कई बुजुर्ग और बच्चे भी इस भ्रामक खबर का शिकार हुए. साथ ही प्रत्येक घरों से सभी  लोग घर छोड़कर खुले स्थानों की ओर गए. इस सर्द भरी ठंड में छोटे बच्चे भी शामिल रहे. 


प्रशासन ने इस खबर को गलत ठहराया. जब तक प्रशासन अपनी खबर को जनता के पास पहुँचता तब तक सोशल मिडिया के द्वारा भ्रामक खबर ने जनता को डरा कर रख दिया. सभी लोग रात के समय अपना घर छोड़ कर खुले में रात बिताने के लिए तैयार हो गए. 



शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह अफवाह सोशल मीडिया के जरिए तेजी से फैली, जिससे लोग बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के घबराकर घरों से बाहर आ गए। प्रशासन को चाहिए कि वह सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखे और उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए।


शहरवासियों से अपील

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट खबर पर विश्वास न करें और घबराहट में कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे जन-धन का नुकसान हो। यदि किसी को अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिलती है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव