उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फवारी

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी



उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा.उत्तरकाशी जिले में ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी से पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है.निचले क्षेत्रों में बारिश व् कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.गंगोत्री धाम व् माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखवा में बर्फबारी हो रही है। 


 उत्तरकाशी हर्षिल घाटी और जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी है वहीं गंगोत्री यमुनोत्री में भी बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में छाए घने बादल. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बर्फबारी का भव्य दृश्य मन मोहित करने वाला है।गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम व् माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखवा में आज सुबह से बर्फवारी देखने को मिल रही है. बर्फवारी से किसानो व् यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. 


 यमुनोत्री धाम सहित मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में भी बर्फबारी जारी है। सुबह 4 बजे से यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों बड़कोट तहसील क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। मां यमुना के शीतकालीन पुजारी ने बताया कि सुबह से क्षेत्र में बर्फबारी हो देखने को मिल रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव