टिहरी पुलिस ने किया पॉक्सो एक्ट के मुल्जिमो को गिरफ्तार
Team uklive
टिहरी : कोतवाली कीर्तिनगर पर पंजीकृत मु0अ0 संख्या 25/2024 धारा 3(5),96,137(2) बीएनएस 7/8,,16/17 पॉक्सो अधिनियम बनाम सलमान आदि के वांछित अभियुक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे।
उक्त अभियोग दिनांक 29/10/2024 को कुसुम( काल्पनिक ) ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के बाबत कोतवाली कीर्तिनगर पर दर्ज कराई थी।
एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियोग की विवेचक उ0नि0 सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त मोहम्मद उमर पुत्र मंगलू उम्र वर्ष तथा आमना खातून पत्नी मोहम्मद उमर निवासीगण ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ मढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर को बुधबार 19/02/2025 को नई टिहरी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें