जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे हुई संपन्न

Team uklive


टिहरी : -जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।

       बैठक में जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति के विस्तृत कार्य, जिम्मेदारियां और धनराशि की चर्चा की। उन्होने चाईल्ड हेल्प लाईन को बाल विवाह की रोकथाम पर जागरूक अभियान चलाने पर बल दिया, साथ ही सीडब्लूसी के सदस्यों को स्ट्रीट चिल्ड्रन को सक्ष्म बनाने हेतु जगह जगह पर ओपन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिये।

बाल कल्याण समिति की मांग पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय अखोड़ी घनसाली को कम्बल, बिस्तर आदि की जिलाधिकारी द्वारा तत्काल व्यवस्था की गयी और सीएमओ को निरन्तर स्वास्थ्य परिक्षण करने को कहा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी जरूरतमंद बच्चा वंचित न रहे इसके लिए समय-समय पर अपने कार्य क्षेत्रों में निरीक्षण करते रहें और बच्चों की सुरक्षा, उपचार, विकास और पुनर्वास सुनिशिचत करे। बच्चों के सर्वोत्तम हितों को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी, अध्यक्ष सीडब्लूसी रमेश रतूड़ी अमिता रावत, रागनी भट्ट, एल पी उनियाल, महिपाल नेगी, दिनेश उनियाल, दीपक भट्ट, प्रेमसिंह विनिता, सुखदेव बहुगुणा, रश्मि बिष्ट आदि उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव