जनपद टिहरी मुख्यालय स्थित सुमन पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य जल्द होंगे शुरू

Team uklive


टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं शहरी विकास एवं आवास मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के प्रयासों से सुमन पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र ही शुरू किये जायेंगे। 

बता दें ब्यापार मण्डल नई टिहरी की बिशेष मांग इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी से की गई थी जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख अपनाया था. 

जनपद टिहरी मुख्यालय स्थित सुमन पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत पुनर्विकास, फाउन्टेन, पाथवे एवं बाउण्ड्रीवाल, म्यूरल्स एवं लैण्डस्केपिंग, पलम्बिंग तथा इलेक्ट्रिकल कार्य किए जाएंगे। इसके लिए शासन से धनराशि रू. 203.91 लाख (रूपये दो करोड़ तीन लाख इक्यानब्बे हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है।


प्रथम किश्त के रूप में कुल लागत का 40 प्रतिशत धनराशि रू. 81.56 लाख (रूपए इक्यासी लाख छप्पन हजार मात्र) तत्काल उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के माध्यम से कार्यदायी संस्था भारतीय को-ऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड, उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराई जायेगी। कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व मृदा परीक्षण एवं भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य किये जायेंगे। परियोजना के पूर्ण होने पर परियोजना का संचालन एवं रखरखाव 05 वर्ष तक कार्यदायी संस्था द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात् संचालन एवं रखरखाव प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।


जनपद क्षेत्रान्तर्गत टिहरी झील के आस-पास हो रहे विकास कार्यों, रिंग रोड़ एवं नई टिहरी शहर में सुमन पार्क के सौन्दर्यीकरण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा व्यापारियों को अधिक लाभ होने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । इससे स्थानीय आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव