संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान से नगर पंचायत गजा मे भी दिखा आक्रोश

रिपोर्ट : डी पी उनियाल 



गजा (टिहरी) : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे भी संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए व्यापार सभा व अन्य लोगों ने उनका पुतला दहन किया। जनता ने अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विधानसभा में एक जिम्मेदार मंत्री का इस तरह का बयान निंदनीय है, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के लिए बढचढ कर आंदोलन करने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है,विधानसभा में इस तरह असंसदीय भाषा से कहना बहुत ही शर्मनाक है। विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों का जबाब तर्कसंगत देने के बजाय पहाड़ के लोगों को इस तरह कहना अनुचित है, मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के चम्बा ब्लॉक सह प्रभारी विलेंदर सिंह असवाल ने कहा कि इस तरह के बयानों की कड़े शब्दों में भर्त्सना की जाती है, सरकार द्वारा भू कानून पर भी गुमराह किया जा रहा है साथ ही जब विधानसभा में जिम्मेदार मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पहाड़ के लोगों को आघात करने वाला है। हर उत्तराखण्डी आक्रोशित है। उनको यह पता नहीं कि पहाड़ देवभूमि है जो अपमान को बरदास्त नहीं करेगा,नगर पंचायत गजा वार्ड एक के सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के बयान देकर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,संसदीय कार्य मंत्री पर विधानसभा सत्र चलाने की जिम्मेदारी होती है। पुतला दहन करते समय लोग नारेबाजी कर रहे थे, इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह सजवाण, नीतीस सिंह, दर्जनों लोग शामिल हुए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव