संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टिहरी मे हादसा : आल्टो कार गिरी खाई मे, तीन की मौत

चित्र
Team uklive टिहरी : सोमवार को  डोबरा चांटी मार्ग  बगबाटा के समीप 01 कार गिरने की सूचना प्राप्त हुई जो ऋषिकेश से आ रही थी l जानकारी के मुताबिक आल्टो कार मे कुल तीन लोग ही सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गईl एक बॉडी DH टिहरी लाई गई दो बॉडी सड़क तक लाई गई हैं l मरने वालों मे विजय प्रकाश जगूड़ी S/o सुरेंद्र दत्त जगूड़ी निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष  2 - सोनू कुमार S/o श्री हरी राम निवासी हसनपुर मदनपुर  जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष  3 - महिला -अज्ञात।

लोगों के जीवन से खिलवाड़ पर कुट्टू आटा सप्लायर, रिटेलर, होलसेलर पर जिला प्रशासन ने कराए संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज , खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर गिर सकती है डीएम की गाज

चित्र
Team uklive देहरादून  31 मार्च 2025: जिले में कुट्टू का आटा खाने से बीमार, पड़ने की घटना पर  सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने वाले कुट्टू आटा सप्लायर ,रिटेलर होलसेलर पर संगीन धाराओं में मुकदमें  दर्ज करा दिए है।  जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के उपचार एवं सुगम सुविधा, समन्वय को  जिला चिकित्सालय, दून चिकित्सालय तथा इन्दिरेश हास्पिटल मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।   डीएम ने जनपदवासियों/नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एहतियात बरतते हुए कुट्टू, सिंगाड़े को साबुत रूप में क्रय कर पिसवाने उपरांत सेवन करें । यदि कहीं किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोलरूम न0 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को सूचित करें।  जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली रिपोर्ट के अनुसार दून अस्पताल में करीब 105, कोरोनेशन अस्पताल में 90 और इंद्रेश अस्पताल में करीब 30 लोग भर्ती हुए है, जिनकी तबीयत मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से खराब हुई है। अ...

अभिभावक संघ के दिनेश सिंह खाती अध्यक्ष एवं दिनेश प्रसाद उनियाल उपाध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल    गजा टिहरी गढ़वाल : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा स्थित शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा मे शिक्षा सत्र 2025-2026 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन अभिभावकों की बैठक में किया गया जिसमें दूसरी बार दिनेश सिंह खाती को अध्यक्ष तथा दिनेश प्रसाद उनियाल को उपाध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया। सभागार में उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने विगत पूरे सत्र की विभिन्न उपलब्धियों व समस्याओं तथा समाधान का ब्यौरा रखते हुए कहा कि अभिभावकों का सहयोग व जागरुकता शिक्षकों के लिए आवश्यक है, कहा कि अभिभावकों की ओर से कोई भी सुझाव व समस्या हो तो वह शिकायत पेटिका मे डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा सडक से विध्यालय तक पक्का रास्ते का निर्माण एवं अन्य संसाधनों के लिए सहयोग किया गया है, अभिभावकों ने तालियां बजा कर स्वागत किया, विद्यालय को इंटर कालेज तक की मान्यता पर भी बैठक मे चर्चा की गई, प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने कहा कि इसके लिए सात कक्षा कक्षों के ...

ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं मुल्क वा सूबे की तरक्की के लिए दुवा की गई।

चित्र
  Team uklive टिहरी : 31 मार्च : सोमवार को ईदुल-फित्र का त्यौहार बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,ठीक 9:00 बजे बौराड़ी ईदगाह में ईद की नमाज़ इमाम मौलाना अशजद ने अदा करवाई,नमाज़ के बाद इमाम साहब ने मुल्क की तरक्की,अमनो सुकून की दुआ की,उन्होंने कहा की ईद का दिन खुशी का दिन है और ये खुशी तब है जब हम सबके हक अदा कर दें, उसमे  पड़ोसी का हक भी है अगर आपका पड़ोसी परेशान है तो आप की खुशी की कोई कीमत नहीं और पड़ोसी चाहे किसी भी मजहब या धर्म का हो उन्होंने सभी को भाई चारे और अमन के साथ रहने की अपील की । नमाज़ के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि अल्लाह ने हमे एक महीने के बाद ईद का त्योहार दिया है ।उन्होंने कहा ईद का त्यौहार रमज़ान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाया जाता है। इस्लाम में दो ईदों में से यह एक है।इस्लाम मे पहली ईद उल-फ़ितर पैगम्बर मुहम्मद साहब ने सन 624 ईसवी में मनायी थी। ईद उल फित्र से पूर्व रमज़ान के पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं रोज़ा रखते हैं और क़ुआन करीम कु...

योग्य प्रशिक्षु शिक्षक सड़क पर, सरकारी स्कूल वीरान—क्या यही है उत्तराखंड की नई शिक्षा क्रांति?

चित्र
Team uklive देहरादून । उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों सरकारी “अनदेखी” का जीता-जागता उदाहरण बन चुकी है। राज्य में 3000 प्राथमिक शिक्षक के पद खाली हैं, लेकिन सरकार की प्राथमिकता में शायद भर्ती प्रक्रिया कहीं गुम हो गई है। दूसरी ओर, डीएलएड चौथे बैच के प्रशिक्षु, जो दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद योग्य शिक्षक बनने के लिए तैयार हैं, महीनों से शिक्षा मंत्री और निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें सिर्फ आश्वासन का “पाठ” पढ़ाया जा रहा है। उत्तराखंड के 13 डीआईईटी संस्थानों में हर साल 650 प्रशिक्षु प्रवेश परीक्षा के जरिए चुने जाते हैं। ये सरकार द्वारा वित्तपोषित कोर्स है, जिसमें स्नातक (ग्रेजुएशन) योग्यता अनिवार्य है, जबकि अन्य राज्यों में इंटरमीडिएट से भी प्रवेश मिल जाता है। यानी, उत्तराखंड सरकार खुद ही योग्यतम शिक्षकों को तैयार कर रही है, लेकिन उन्हें नौकरी देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही! शिक्षा विभाग की “अनदेखी नीति” का नतीजा यह है कि सरकारी स्कूलों की हालत खराब होती जा रही है। परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) में उत्तराखंड की गिरती रैंकिंग साफ बता रही है कि शिक्षा व्यवस्था ICU ...

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों पर अभिभावक मंत्रमुग्ध हुए। कहा कि पहाड़ के पलायन रोकने में शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। कहा कि सभी को छात्रों के बेहतरी के लिए काम करने की जरूरत है। शनिवार को पीएम श्री जीआईसी जाखणीधार के वार्षिकोत्सव का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी और ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत की है। कहा कि पीएम श्री में चयनित स्कूलों में सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है। ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ ही उन्हें गुणवान और संस्कारवान बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह    धा...

टिहरी बांध विस्थापितों ने सिंचाई सचिव आर राजेश कुमार और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

चित्र
  Team uklive टिहरी, 29 मार्च   : टिहरी बांध विस्थापितों ने सिंचाई सचिव आर राजेश कुमार और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि टीएचडीसी के सांठगांठ करके वह सभी पुनर्वास संबंधित कार्य राज्य सरकार के हटाकर टीएचडीसी को देने के लिए आतुर हैं। जबकि इस मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि टिहरी बांध विस्थापितों-प्रभावितों के पुनर्वास का मसला पुनर्वास विभाग ही हल करेगा। इस मामले में जनहित याचिका भी हाइकोर्ट में दर्ज है। लेकिन बेलगाम अधिकारी कोर्ट की भी अवमानना कर रहे हैं। शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, टिहरी बांध प्रभावित आंशिक डूब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा कि 26 दिसंबर 2024 को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सिंचाई सचिव और डीएम/पुनर्वास निदेशक टिहरी को टिहरी बांध पुनर्वास संबंधित कार्य टीएचडीसी न करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बीती 20 मार्च को सिंचाई सचिव आर. राजेश कुमार ने डीएम टिहरी को पत्र भेजकर पुनर्वास के कार्य टीएचडीसी को देने के निर्देश दिए हैं। चौहान और राणा ने कहा कि अभी भी 31...

आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर प्राथमिकता पर 15 अप्रैल तक समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।"

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को नगर पालिका परिषद सभागार मुनिकीरेती में आगामी चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने क्रमवार विभागों से तैयारी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा को प्राथमिकता पर लेते हुए 15 अप्रैल तक समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने पेयजल से संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर कुल 359 हैंडपंप में से खराब हैंडपंपों को जल्द ठीक करने, हैंडपंपों के पास सोकपिट बनाने को कहा, ताकि पानी सड़कों पर न फैले। इसके साथ ही पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, वाटर एटीएम को लगाने हेतु जगह चिन्हित करने तथा संबंधित अधिकारी को वाटर एटीएम में पानी की क्वालिटी नियमित चेक कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया। उसके बाद थर्ड पार्टी से पानी की क्वालिटी चेक करवाई जाएगी।  सड़क से संबंधित अधिकारियों को सड़कों का स्वयं निरीक्षण कर पेचवर्क के कार्यों को जल्द पूर्ण करने, सड़क किनारे नालियों की सफाई करने, टूटे हुए पैराफिट और क्रैश बैरियर को ठीक करने, रिफ्लेक्टर ...

"जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने लिया आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा।

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को  चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-34, भद्रकाली में परिवहन और पुलिस की चेक पोस्ट, खारास्रोत पार्किंग, तपोवन में परिवहन की चेकपोस्ट, बजरंग सेतु आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।  एनएच-34 के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चोपड़ियाली, खाड़ी, ताछिला, बगड़धार आदि संवेदनशील स्थानों पर मरम्मत कार्यों की जानकारी ली। खाड़ी में मरमत कार्यों को लेकर बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि कार्यों की स्वीकृति  मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को यात्रा से पूर्व सड़कों से मालवा हटाने, सड़क किनारे नालियों की सफाई करवाने, झाड़ी कटान तथा रंग रोगन करने को कहा। खाड़ी में सड़क से मालवा हटाते हुए ब्लैक कोड करने, पैराफिट बनाने, क्रैश बैरियर और साइनेज लगाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने एआरटीओ से वाहन स्पीड मीटर की जानकारी लेते हुए ताछिला में लगाए गए वाहन स्पीड मीटर का निरीक्षण किया। एआरटीओ ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों की गति मापने के लिए एक वाहन स्पीड म...

जाखणीधार ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का किया निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी। सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर में जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने पहुंच कर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर लगा रही है। ताकि जरूरतमंदों को आसानी से लाभ मिल सके। कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता,सख्त भू-कानून,नकल विरोधी कानून,महिलाओं,राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का प्रावधान किया है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी,बीडीओ रोशन लाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट,नवाकोट के ग्राम प्रशासक भगवती प्रसाद रतूड़ी, प्रगतिशील किसान सीताराम भट्ट,विजय हटवाल, लक्की सेनवाल,अजय पेटवाल आदि उपस्थित थे।

जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अधिकारियों द्वारा रात्रि चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अधिकारियों द्वारा रात्रि चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई। अपर जिलाधिकारी ए.के. पाण्डेय द्वारा टिहरी तहसील के नागराजा धार के सुनार गांव में रात्रि चौपाल लगाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों की लगभग 35 समस्याएं प्राप्त हुई, जो कृषि, विद्युत, लोनिवि, मनरेगा तथा उरेडा से संबंधित रही। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर शेष संबंधित को प्रेषित करते हुए एडीएम ने तत्काल समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये। दूसरी रात्रि चौपाल ग्राम पंचायत देवलकंडी विकासखण्ड देवप्रयाग में आयोजित की गई। इस मौके पर लगभग 100 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा उठाई गई अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। तीसरी रात्रि चौपाल विकासखंड प्रतापनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोड़ में लगा...

जल जीवन मिशन के कार्यों को 30 अपै्रल तक पूर्ण करें अधिकारी

चित्र
Team uklive टिहरी : शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति में विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम को गांवों में जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने, प्रतिदिन रेण्डमली फोन कॉल कर चेक करने तथा कार्याें की नियमित रिर्पोटिंग करने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन कार्याें की एनओसी प्राप्त हो चुकी है, उनकी थर्ड पार्टी से जांच करवाई जायेगी। उरेडा अधिकारी को सेंदरी चौरास में खराब लाइटों का शीघ्र ठीक करवाने को कहा गया। देवप्रयाग विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना आम जनमानस के लिए बनाई गई और इसका लाभ आम नागरिक को समय से मिलना चाहिए। उन्हांेने हिण्डोलाखाल पम्पिंग पेयजल योजना, चौरास पेयजल योजना, लक्ष्मोली-हडिमधार पेयजल योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण करते हुए गांवों मंे पानी उपलब्ध कराने को कहा। पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को 30 अपै्रल तक का ...

तहसील भवन बनाम अस्पताल भवन,क्या अस्पताल मे बैठेंगे अब तहसीलदार

चित्र
  Team uklive जाखणीधार :  क्या अस्पताल में अब तहसीलदार बैठेंगे? पेटब से क्यों नाराजगी है? अस्पताल को क्या कहीं ओर शिफ्ट करने की योजना है, जैसे खण्डोगी (लामरीधार) आयुष अस्पताल को शिफ्ट किया जा रहा है।  इन भवन के निर्माण और रखरखाव पर हुए सरकारी धन का खामियाजा कौन भुगतेगा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने जाखणीधार स्थित अस्पताल भवन मे तहसील भवन शिफ्ट करने की योजना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जाखणीधार (ग्राम पेटव) में स्थित अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र APHC अस्पताल का भवन निर्मित है, जिसका उच्चीकरण कर पीएचसी (PHC) करना चाहिए था, या CHC  बनाते, किंतु भाजपा सरकार से यह अस्पताल न तो ठीक से संचालित हो पा रहा है, और ना ही उसका उच्चीकरण हो पा रहा है अब इन्होंने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है चूंकि इस APHC  के  ठीक ऊपर की तरफ कोशियार नामक स्थान (पेटव) में ही जाखणीधार तहसील का शानदार भवन निर्मित है, किंतु इसका पहुंच मार्ग जो मात्र दो किलोमीटर भी नहीं है, इस मार्ग की अत्यंत खराब स्थिति है. उन्होंने कहा कि  सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जनता और स...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
ज्योति डोभाल  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई सम्पन्न हुई l बैठक में जनपद क्षेत्रांतर्गत पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत) सी.बी. पुन ने बताया कि चम्बा में शहीद वी.सी. गबर सिंह नेगी के नाम पर दिये गये यात्री विश्रामगृह/धर्मशाला हेतु दी गई जमीन में व्यवसायिक गतिविधियों हो रही हैं। उन्होंने स्मारक में साफ-सफाई एवं चौकीदार की व्यवस्था का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम के माध्यम से जांच करवाने तथा नगर पालिका चम्बा को निरन्तर साफ-सफाई के कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा जिला मुख्यालय में बैठक हेतु एक मीटिंग हॉल की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के सभागार में बैठकें कभी भी कर सकतें हैं। नई टिहरी स्थित गोल्डन फिश कैन्टीन के बगल मे खाली पड़ी जमीन में एक कमरा स्टोर बनाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सैनिक कल्याण अधिकारी को दिये। उपनल के माध्यम से होनी व...

रोजा इफ्तार में मुल्क और सूबे की तरक्की एवम खुशहाली वा अमनो अमान के लिए मांगी गई दुआ

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवम पूर्व राज्यमंत्री मुशर्रफ अली के द्वारा बोराडी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुल्क एवं सूबे की  तरक्की एवम खुशहाली वा अमनो अमान के लिए दुवा मांगी गई, इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम पूर्व राज्यमंत्री मुशर्रफ अली के प्रदेश  ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलविदा जुमा एवम ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमरा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है, हम सब लोग सभी त्योहार मिलजुल मनाते हैं ।  किसी भी त्योहार की खुशी सबको साथ मिलकर मनाने से होती है,उन्होंने कहा कि धर्म हमे जोड़ना सीखता है तोड़ना नहीं । उन्होंने सभी लोगों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के आयोजक मुशर्रफ अली ने कहा की रोजे का मतलब केवल भूखा रहना नही रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है। उन्होंने कहा की कोई भी धर्म हमे किसी से नफरत करना नही सिखाता हम सब मिल कर रहे यही धर्म के असली मायने हैं मानवता सबसे बड़ी है,उन्होंने चन्द लाइनों में अपनी बात कहते हुए सभी से भाईचारे की अपील की। को...

सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन" अभियान के तहत एक विधिक गोष्ठी का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल  टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा दिनांक 27-03-2025 को राजकीय पीजी कॉलेज खाडी, टिहरी गढ़वाल मे "सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन" अभियान के तहत एक विधिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कामकाजों, निशुल्क कानूनी सहायता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, श्री आलोक राम त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा गोष्ठी में एक्सपायरी दवाइयां को खाने से होने वाले  नुकसान, एक्सपायरी दवाइयां को बेचने पर लगने वाला जुर्माना, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, श्री आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी दी गई, साइबर अपराधों, नशा मुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय खाडी के प्राचार्य श्री ए. के. सिंह, कार्यक्रम की संयोजक प्रो. डॉ निरंजना शर्मा, श्री अरण्य रंजन सामजिक कार्यकर्ता, राजकीय महाविद्यालय...

जन सेवा थीम के तहत नगर पंचायत गजा मे चलाया गया स्वच्छता अभियान "

चित्र
डी पी उनियाल  गजा टिहरी गढ़वाल :  प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 3 साल  पूरे होने पर जन सेवा थीम के अन्तर्गत नगर पंचायत गजा मे अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड नम्बर  1  व 2 के रास्तों, टैक्सी स्टैंड एवं कालेज रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में अधिशासी अधिकारी रोहित पंवार , व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों, वार्ड सभासदों, ब्रांड एम्बेसडर, पर्यावरण मित्रों व सामाजिक लोगों ने भी प्रतिभाग किया. इसमे कई किलो कूड़ा एकत्रित करके डम्पिंग स्थल पर जमा किया गया, वार्ड नं एक नकोट रोड पर बने नारदाने को खोलने एवं समाधान करने का  सुझाव भी नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने अधिशासी अधिकारी को मौके पर ही दिया, अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने नगर क्षेत्र के सभी निवासियों,व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बाजार व रास्तों की साफ सफाई की जिम्मेदारी हम सबकी है। कहा कि पर्यावरण मित्रों के द्वारा सफाई का ध्यान रखा जाता है लेकिन हमे कूड़ा देते समय सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग अलग  रखकर देना चाहिए। इससे डंपिंग ज...

डीएम टिहरी ने ग्राम पंचायत नकोट में लगाई रात्रि चौपाल, क्षेत्रवासियों की समस्याओं का किया समाधान।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नकोट पहुंचकर     रा.इ.कॉ. नकोट में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने क्षेत्रवासियों की अधिकांश शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर क्षेत्र के विकास में सुझाव साझा करने को कहा, ताकि उनको वित्तीय वर्ष 2025- 26 की योजना में शामिल किया जा सके। इस अवसर पर प्रशासक/प्रधान नकोट विनीता मखलोगा को जल जीवन मिशन में महत्वपूर्ण कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अधिकारियों द्वारा ‘जन सेवा‘ थीम पर 22 से 30 मार्च तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इसी तरह रात्रि चौपाल लगाई जा रही हैं। रात्रि चौपाल में जन समस्याओं के समाधान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाने का मकसद यह है कि सभी क्षेत्रवासी दिनभर अपने दैनिक कार्यों के बाद स्वतंत्र होकर रात्रि चौपाल में पहुंच सके तथा ऑफिस टाइम में कार्यालय क...

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाई गई चौपाल

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई गई। 'जन सेवा' थीम पर आयोजित चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जन समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान भी किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे सुझाव भी प्राप्त किए गए। कल मंगलवार, तहसील घनसाली, ब्लॉक भिलंगना के दुरस्त गाँव घुत्तू में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे 50 से ज़्यादा शिकायते दर्ज हुई तथा अधिकांश का मौके पर ही उप-जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा निस्तारण कर दिया गया तथा गांव में संचालित योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। ग्राम सभा मुण्डोली, इंटर कॉलेज डांगचौरा, विकासखंड कीर्तिनगर में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई, जिसमे श्रीमती कमला देवी ने पेयजल, श्रीमती रजनी द्वारा पशुओं से खेती को नुकसान की समस्या उठाई गई और ग्रामीणों द्वारा इंटर क...

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

चित्र
Team uklive टिहरी : बुद्ववार को जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्बन्धित विभागों के द्वारा पूर्व की गई बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में अपनी-अपनी तैयारियों/कार्यों की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि आगामी यात्रा के मद्देनजर सभी अपने कार्यों की लगातार मॉनिट्रिंग करते रहे और तैयारियों को पूर्ण करे लें। उन्होंने एआरटीओ को सार्वजनिक परिवहन वाहनों तथा स्कूल/विद्यालयों की टैक्सी/बसों में ओवरलोडिंग रोकने हेतु प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। बिना हैलमेंट के दो पहिया वाहनों एवं तीन-तीन सवारियों पर रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग व परिवहन विभाग को निरन्तर चालान की कार्यवाही करने को कहा। साथ ही निर्देश दिये कि जिन के द्वारा पैरफिट, क्रैश बेरियर लगाये जाने है वे जल्दी से कार्य पूर्ण करें, और जिन विभागों को जिला योजना में अपनी योजना रखनी है वे तुरन्त इसपर कार्यवाही कर प्रस्तुत करें। बैठक में जिलाधिकारी ने नई टिहरी-बौराडी सड़क पर विभिन्न स्थानों पर पानी गिराये जाने से सड़क को हो रहे नुकसान के सम्बनध ...

विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी से नई टिहरी के पानी के बिलों सहित अन्य मुद्दों पर किया विचार विमर्श

चित्र
Team uklive टिहरी / देहरादून : विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमन्त्री  पुष्कर धामी से नई टिहरी के पानी के बिलों, एचएनबी केंद्रीय विश्व विद्यालय के छात्र संघ समारोह और बीर गब्बर सिंह जी की स्मृति में चम्बा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों  के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया। उपाध्याय ने कहा कि पूर्व के आदेशों के आलोक में तथा हनुमन्त राव कमेटी की संस्तुतियों को दृष्टिगत रखते हुए पानी के बिलों का समाधान होना चाहिये। उपाध्याय ने 20-21 अप्रैल को आयोजित होने वाले बीर गब्बर सिंह स्मृति समारोह में मुख्यमन्त्री  को आमन्त्रित किया और उसी दिन छात्र संघ समारोह में भी शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित किया है। उपाध्याय ने विदेशों में कार्यरत प्रवासी उत्तराखंडियों के योगदान और उनकी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री  ने विदेशों में कार्यरत उत्तराखंडियों की सराहना की और उनके मूल गांव को गोद लेकर विकसित करने की भावना की सराहना की। उपाध्याय ने सुझाव दिया कि विदेशों में कार्यरत उत्तराखंडी अगर असमय काल कवलित हो जाता है तो उसके परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु एक बीमा योजना का...

लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं संसदीय कार्य प्रणाली से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने हेतु उत्तराखण्ड विधान सभा एवं श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के मध्य जल्द होगा समझौता ज्ञापन

चित्र
  Team uklive टिहरी :  अन्तर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं  प्रशिक्षण संस्थान, विधान भवन, गैरसैंण में सीमान्त जनपद चमोली के छात्र-छात्राओं को संसदीय कार्य प्रणाली एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से छात्र संसद-2025 का शुभारम्भ आज दिनांक 26 मार्च, 2025 से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप माननीय अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहीं। अन्तर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं  प्रशिक्षण संस्थान, विधान भवन, गैरसैंण में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टि0ग0 से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष विधान सभा श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 01 लाख युवाओं को भविष्य में लीडर बनाये जाने के उद्देश्य से प्रथम बार इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है, उन्होने कहा कि जनपद चमोली के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि वे संसदीय कार्य प्रणाली से भी अवगत हो सके...

PM श्री GMPS विद्यालय चम्बा दुआकोटी मे नर्सरी से पांचवी क्लास तक एडमिशन शुरू,विद्यालय मे मिलेंगी ये सुविधाये

चित्र
Team uklive चम्बा : चम्बा दुआकोटी मे स्थित विद्यालय PM श्री GMPS दुआकोटी मे नर्सरी से पांचवी क्लास तक के एडमिशन शुरू हो गए हैं.  अध्यापिका मंजू राणा ने बताया कि हमारे स्कूल मे बिभिन्न सुविधाये बच्चों के लिए दी जा रही हैं जिसमे योगा, स्मार्ट क्लासेज ( कंप्यूटर व डिजिटल बोर्ड प्रोजेक्टर के साथ ), हेल्थ कैम्प, विंटर समर कैम्प, म्यूजिकल कक्षाये, एस्कॉर्ट सुविधाये, एक्सपर्ट विजिट शामिल हैं l वहीं हमारे यहाँ गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाती हैं l उन्होंने बताया कि छात्रों का उदीयमान छात्रवृति मे चयन के साथ ही हमारे स्कूल के छात्रों का राजीव गाँधी विद्यालय मे चयन भी होते हैं l उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र, छात्राएं प्रत्येक वर्ष बिभिन्न प्रतियोगिताओ मे जनपद स्तर मे प्रथम स्थान पर आते हैं.  उन्होंने ज्यादा संख्या मे अभिभावको से अपने बच्चों को स्कूल मे एडमिशन लेने की अपील की l

नई टिहरी में व्यवसायिक व आवासीय पेयजल बिलो को माफ व समाप्त किये जाने को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय के साथ व्यवसायियों व पुर्नवासितों की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
Team uklive टिहरी :  नई टिहरी में व्यवसायिक व आवासीय पेयजल विलो को माफ व समाप्त किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिलाकार्यलय में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के साथ व्यवसायियों व पुर्नवासितों की  वैठक सम्पन्न हुई!  बैठक में व्यवसायियों व एवं पुर्नवासितों ने कहा कि टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी में व्यवसायिक शून्यता के मद्देनजर पूर्व में पुर्नवासितो के आवासीय पेयजल के विलो की भांति व्यवसायिक व आवासीय पेयजल विलो को माफ व समाप्त  कराये जाय!   टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि शासन स्तर से पेयजल बिलो की समस्या का प्रभावी समाधान करवाया जाएगा!  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष उदय रावत, मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत, हरिकृष्ण लाम्बा, शीशराम थपलियाल,चन्द्रमोहन पाल, अनुसुइया नौटियाल, महिताब सिंह गुनसोला, दर्मियान सिंह कण्डारी सहित अनेक व्यापारी व पुर्नवासित आदि मौजूद थे!

ग्राम नकोट (मखलोगी) में 26 मार्च, 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा रात्रि चौपाल कार्यक्रम

चित्र
Team uklive ‘‘ तहसील टिहरी के ग्राम नकोट (मखलोगी) में 26 मार्च, 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा रात्रि चौपाल कार्यक्रम।‘‘   मुख्यमंत्री  की प्राथमिकताओं में सम्मिलित/चिन्हित कार्यक्रम ‘रात्रि चौपाल‘ के अन्तर्गत ग्राम नकोट तहसील टिहरी में दिनांक 26.03.2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें कि ग्राम स्तर पर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा, आम जनमानस की शिकायतों की सुनवाई करते हुये उनका त्वरित निस्तारण किया जाना है। 

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 48 शिकायतें

चित्र
Team uklive सोमवार 24 मार्च को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन के तहत प्राप्त शिकायतों को सुना। इस अवसर पर कुल 48 शिकायतें/मांग पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से प्रमुख शिकयतें पुनर्वास, लोनिवि, श्रम व स्वास्थ्य विभाग आदि से सम्बन्धित रही। इस अवसर पर ग्राम डोबन, पट्टी नगुण निवासी कलम सिंह अपनी भूमि का टिहरी बांध परियोजना में अधिग्रहण किये जाने पर पात्रता की श्रेणी में रखने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत खोलागढ पल्ला़ प्रतापनगर के ग्रामीणों द्वारा प्रतापनगर वैंड से धनगांव-तिमलीसौड से मिश्रवाणगावं स्वीकृत मोटरमार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। विकास खण्ड प्रतापनगर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कि श्रमिक कार्ड बनाने हेतु क्षेत्र के लोगों को प्रतापनगर से नई टिहरी आने सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया तथा माह में दो-तीन दिन कैम्प लगाने की मांग की, जिस पर श्रम अधिकार...

विश्व टी0बी0 दिवस के अवसर पर जनसाधारण को क्षयरोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ गोष्टी का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : विश्व टी0बी0 दिवस के अवसर पर जनसाधारण को क्षयरोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया.जन जागरण रैली का आयोजन किया गया रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0 रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।  रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सम्पन्न हुयी.रैली में राजकीय पाॅलिटेक्निक उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया.गोष्ठी मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि, छात्र/छात्राओं एवं अन्य को क्षयरोग के प्रति जागरूक किया गया तथा अपील की गयी कि सभी उपस्थित प्रतिभागी अपने-अपने स्तर से आम जनमानस को क्षयरोग के प्रति जागरूक करें. उनके द्वारा विश्व टी0बी0 दिवस की इस वर्ष की थीम  “Yes! We Can End TB: Commit, Invest, Deliver” के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया एवं क्षयरोग के लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध मेें विस्तृत जानकारी दी...

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय नई टिहरी में जिला बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता का आयोजन।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी :रविवार को बैडमिंटन हॉल नियर विकास भवन नई टिहरी में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय जिला बैडमिंटन चैम्यिनशिप का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एएसपी जे.आर. जोशी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि टिहरी में खिलाड़ियों को अच्छे इंडोर एवं खेल मैदान उपलब्ध कराये जाए, ताकि यहां के अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का अच्छा प्रर्दशन  कर सकें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। जिला युवा खेल एवं कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-12 अंडर-16 ओपन बालक प्रतियोगिता तथा बालिका ओपन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। अंडर-12 में 30 बालक, अंडर-16 में 32 बालक, बालिका ओपन वर्ग में 22 तथा पुरुष ओपन वर्ग में 64 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-12 बालक वर्ग में दीक्षांत रमोला प्रथम, पारस रावत द्वितीय एवं दिव्यांशु कोठारी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मानसी कोठारी प्रथम, भावना द्वितीय ...

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य बिभाग ने नशे को लेकर नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

चित्र
  Team uklive टिहरी : सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन ने प्रताप इंटर कॉलेज टिहरी के मैदान मे कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया.  कार्यक्रम मे जहां बिभिन्न बिभागो के स्टॉल लगाए गए वहीं स्वास्थ्य बिभाग द्वारा नशे पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई.  नशे पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे जागरूक किया गया l

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी :  उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को  टिहरी के बादशाही थौल स्थित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण कर सभी को चौंका दिया।  मंत्री के आगमन पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने उनका भव्य स्वागत किया और शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कुलपति आवास, कर्मचारी आवास, ट्रांसिट हॉस्टल सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।  उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था बिडकुल के कार्यों की प्रशंसा की और उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा। रविवार का अवकाश होने के बावजूद विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी और अधिकारी पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे, जिसे मंत्री ने विश्वविद्यालय की अनुकरणीय कार्य संस्कृति का प्रतीक बताया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं कुलपति आवास, जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये है, का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारिय...

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जाखणीधार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयोजित बहुउद्देशीय,स्वास्थ्य शिविर से लेकर विभिन्न विभागों की योजनाओं से 200 लोगों को लाभान्वित किया गया। जाखणीधार ब्लॉक के सेवा,सुशासन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत की प्रशासक व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट,दवा,खाद्य,बीज,कृषि यंत्र से लेकर अन्य सामग्री वितरित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि धामी सरकार अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति की चिंता कर उनके कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण की सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से लेकर स्वागत गीत की प्रस्तुत किए। बीडीओ रोशन लाल ने बताया कि...

मूल निवास भू कानून समन्वय समिति का गठन न्याय पंचायत स्तर पर करने की मुहिम शुरू "

चित्र
डी पी उनियाल  गजा टिहरी गढ़वाल : मूल निवास भू कानून की आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए अब न्याय पंचायत स्तर पर गठन करने की कबायद शुरू हो गई है, विकास खंड चम्बा के सहप्रभारी विलेंदर सिंह असवाल तथा नरेंद्र नगर विधानसभा के प्रभारी विकास चंद्र रयाल की संस्तुति पर मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक मोहित डिमरी व सहसंयोजक लुसुन टोडरिया ने न्याय पंचायत विरोगी तहसील गजा मे समिति गठन की अनुमति दी है, इसमे राजबीर सिंह चौहान ग्राम भलियालपानी को संयोजक व कुशबीर पुंडीर घर गाँव को सह संयोजक नियुक्त किया गया है साथ ही महाबीर सिंह असवाल कठूड को प्रभारी एवं बलबीर पयालगांव को सह प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही सदस्यों की टीम के गठन की स्वीकृति दी है, नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विकास चंद्र रयाल व चम्बा विकास खंड के सह प्रभारी विलेंदर सिंह असवाल ने बताया कि अब हर न्याय पंचायत स्तर पर टीम का गठन किया जायेगा ताकि संघर्ष जारी रखने के लिए जन जन तक आवाज पहुंचे। कहा कि इन चारों युवाओं को अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम में जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों...

02 अप्रैल से बौराड़ी स्टेडियम मे आयोजित होगा फुटबॉल टूर्नामेंट, कई टीम करेंगी प्रतिभाग

चित्र
  Team uklive टिहरी : पुरानी टिहरी शहर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की स्मृति मे  नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम मे 02 अप्रैल से 06 अप्रैल तक द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बाहर के राज्यों से कई टीम प्रतिभाग कर रही हैं l देवेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता मे बताया कि  फुटबाल टूर्नामेंट मे इंट्री फ्री होगी व  प्रथम पुरुस्कार 51000 रूपये एवं  द्वितीय पुरुस्कार 25000रूपये रखा गया है l उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट मे कई टीम प्रतिभाग कर रही हैं l

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण

चित्र
Team uklive   टिहरी :  जिलाधिकारी के प्रयासों से बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रथम तल को हाइटेक किया गया है तथा वर्तमान में पुस्तकालय के भूतल को नया स्वरूप दिये जाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधितों को कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लाईब्रेरी के कर्मचारियों को पुस्तकालय के भूतल पर लगाई जाने वाली पुस्तकों की छटनी करने को कहा, ताकि कार्यों के पूर्ण होने पर पुस्तकों को व्यवस्थित रूप से लगाया जा सके। इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार सहित सरिता ब्यास मौजदू रहे।