लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं संसदीय कार्य प्रणाली से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने हेतु उत्तराखण्ड विधान सभा एवं श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के मध्य जल्द होगा समझौता ज्ञापन

 Team uklive


टिहरीअन्तर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं  प्रशिक्षण संस्थान, विधान भवन, गैरसैंण में सीमान्त जनपद चमोली के छात्र-छात्राओं को संसदीय कार्य प्रणाली एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से छात्र संसद-2025 का शुभारम्भ आज दिनांक 26 मार्च, 2025 से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप माननीय अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहीं। अन्तर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं  प्रशिक्षण संस्थान, विधान भवन, गैरसैंण में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टि0ग0 से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष विधान सभा श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 01 लाख युवाओं को भविष्य में लीडर बनाये जाने के उद्देश्य से प्रथम बार इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है, उन्होने कहा कि जनपद चमोली के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि वे संसदीय कार्य प्रणाली से भी अवगत हो सकेंगे। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य हैं तथा स्थानीय स्तर से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को अग्रिम पंक्ति पर खड़ा करने हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है, उन्होने राज्य सरकार की छात्रोपयोगी विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। माननीय अध्यक्ष विधान सभा श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि लोकतांत्रिक एवं संसदीय कार्य प्रणाली से प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड विधानसभा एवं श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के मध्य जल्द समझौता ज्ञापन करवाया जाएगा ताकि वृहद स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा सकें।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने कहा कि परम्परागत स्थानीय अनाजों के उत्पादन में वृद्धि एवं उत्तराखण्ड की समृद्धि, कला एवं संस्कृति के संरक्षण से इस प्रदेश को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है बल्कि विकसित भारत के निर्माण में यह एक महत्वपूर्ण कड़ी भी साबित हो सकती है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकगाथाएं एवं लोक परम्पराएं समय के साथ-साथ विलुप्ति के कगार पर पहुंच रही हैं, जिसके संरक्षण के लिए प्रत्येक उत्तराखण्डी को भागीदारी निभानी होगी। 

छात्र संसद-2025 में वर्चुअल माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा जुड़े रहे। विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम हेतु डाॅ0 हेमन्त बिष्ट को नोडल अधिकारी एवं रा0 स्ना0महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य, प्रो0 बी0एन0खाली को छात्र संसद-2025 का समन्वयक नामित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 बी0एन0 खाली द्वारा विधान भवन गैरसैंण में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि है उन्होने इस सराहनीय कार्यक्रम हेतु कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  

इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जज के रूप में डॉ डीएस पुंडीर, सोशल साइंटिस्ट डायरेक्टर हिमांद संस्था  गिरीश डिमरी, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर  एसबीएमए गैरसैण गिरीश नौटियाल, कृषि व उद्यानिकी विशेषज्ञ व सामाजिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य अतिथियों के रूप में  अरुण मैठाणी, पत्रकार व सोशल एक्टिविस्ट दुर्गा प्रसाद, डा॰ कृष्ण मिश्रा, विनोद सिंह फरसवान, डा॰ मनीष चन्द्र ,डा॰ कीर्ति राम डंगवाल, डा॰ मनीष कुमार मिश्रा, डा॰ रामानंद, ⁠डा॰ जय प्रकाश आर्या एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, नागनाथ पोखरी एवं नन्दासैंण आदि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव