टिहरी मे हादसा : आल्टो कार गिरी खाई मे, तीन की मौत
Team uklive
टिहरी : सोमवार को डोबरा चांटी मार्ग बगबाटा के समीप 01 कार गिरने की सूचना प्राप्त हुई जो ऋषिकेश से आ रही थी l
जानकारी के मुताबिक आल्टो कार मे कुल तीन लोग ही सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गईl
एक बॉडी DH टिहरी लाई गई दो बॉडी सड़क तक लाई गई हैं l
मरने वालों मे विजय प्रकाश जगूड़ी S/o सुरेंद्र दत्त जगूड़ी निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष
2 - सोनू कुमार S/o श्री हरी राम निवासी हसनपुर मदनपुर जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
3 - महिला -अज्ञात।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें