मूल निवास भू कानून समन्वय समिति का गठन न्याय पंचायत स्तर पर करने की मुहिम शुरू "
डी पी उनियाल
गजा टिहरी गढ़वाल : मूल निवास भू कानून की आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए अब न्याय पंचायत स्तर पर गठन करने की कबायद शुरू हो गई है, विकास खंड चम्बा के सहप्रभारी विलेंदर सिंह असवाल तथा नरेंद्र नगर विधानसभा के प्रभारी विकास चंद्र रयाल की संस्तुति पर मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक मोहित डिमरी व सहसंयोजक लुसुन टोडरिया ने न्याय पंचायत विरोगी तहसील गजा मे समिति गठन की अनुमति दी है, इसमे राजबीर सिंह चौहान ग्राम भलियालपानी को संयोजक व कुशबीर पुंडीर घर गाँव को सह संयोजक नियुक्त किया गया है साथ ही महाबीर सिंह असवाल कठूड को प्रभारी एवं बलबीर पयालगांव को सह प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही सदस्यों की टीम के गठन की स्वीकृति दी है, नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विकास चंद्र रयाल व चम्बा विकास खंड के सह प्रभारी विलेंदर सिंह असवाल ने बताया कि अब हर न्याय पंचायत स्तर पर टीम का गठन किया जायेगा ताकि संघर्ष जारी रखने के लिए जन जन तक आवाज पहुंचे। कहा कि इन चारों युवाओं को अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम में जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों को भी शामिल किया जायेगा। बताया कि हमारा उद्देश्य गैर राजनीतिक है, मूल निवास भू कानून हर उत्तराखण्डी के लिए जरूरी है। स्थाई निवास दे कर यहाँ के मूल निवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। सरकार किसी भी दल की हो सख्त भू कानून बनाया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें