जन सेवा थीम के तहत नगर पंचायत गजा मे चलाया गया स्वच्छता अभियान "

डी पी उनियाल 



गजा टिहरी गढ़वाल :  प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 3 साल  पूरे होने पर जन सेवा थीम के अन्तर्गत नगर पंचायत गजा मे अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड नम्बर  1  व 2 के रास्तों, टैक्सी स्टैंड एवं कालेज रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

अभियान में अधिशासी अधिकारी रोहित पंवार , व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों, वार्ड सभासदों, ब्रांड एम्बेसडर, पर्यावरण मित्रों व सामाजिक लोगों ने भी प्रतिभाग किया.

इसमे कई किलो कूड़ा एकत्रित करके डम्पिंग स्थल पर जमा किया गया, वार्ड नं एक नकोट रोड पर बने नारदाने को खोलने एवं समाधान करने का  सुझाव भी नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने अधिशासी अधिकारी को मौके पर ही दिया, अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने नगर क्षेत्र के सभी निवासियों,व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बाजार व रास्तों की साफ सफाई की जिम्मेदारी हम सबकी है। कहा कि पर्यावरण मित्रों के द्वारा सफाई का ध्यान रखा जाता है लेकिन हमे कूड़ा देते समय सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग अलग  रखकर देना चाहिए। इससे डंपिंग जोन मे कूड़ा निस्तारण करते हुए परेशानी नहीं होती है, उन्होंने यह भी कहा कि जन सहयोग से ही सब सम्भव हो सकता है। इस अवसर पर सभासद जसवंत सिंह चौहान, श्रीमती रंजना चौहान, श्रीमती जमुना देवी, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, दिनेश खाती, नगर पंचायत गजा कर्मचारी नितेश चौहान, महेश सिंह, लखन पाल सिंह, बल बीर सिंह, रौनक सिंह,गजे सिंह नेगी, दिनेश सिंह चौहान, रविंद्र सिंह रावत, सतीस,आदि अनेक लोग शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव