अभिभावक संघ के दिनेश सिंह खाती अध्यक्ष एवं दिनेश प्रसाद उनियाल उपाध्यक्ष निर्वाचित

रिपोर्ट : डी पी उनियाल 


  गजा टिहरी गढ़वाल: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा स्थित शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा मे शिक्षा सत्र 2025-2026 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन अभिभावकों की बैठक में किया गया जिसमें दूसरी बार दिनेश सिंह खाती को अध्यक्ष तथा दिनेश प्रसाद उनियाल को उपाध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया। सभागार में उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने विगत पूरे सत्र की विभिन्न उपलब्धियों व समस्याओं तथा समाधान का ब्यौरा रखते हुए कहा कि अभिभावकों का सहयोग व जागरुकता शिक्षकों के लिए आवश्यक है, कहा कि अभिभावकों की ओर से कोई भी सुझाव व समस्या हो तो वह शिकायत पेटिका मे डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा सडक से विध्यालय तक पक्का रास्ते का निर्माण एवं अन्य संसाधनों के लिए सहयोग किया गया है, अभिभावकों ने तालियां बजा कर स्वागत किया, विद्यालय को इंटर कालेज तक की मान्यता पर भी बैठक मे चर्चा की गई, प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने कहा कि इसके लिए सात कक्षा कक्षों के निर्माण की आवश्यकता होगी । उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा व बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिक्षक शिक्षिकाओं का निरंतर प्रयास रहा है जिससे छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता में सफल हो रहे हैं। अध्यक्ष दिनेश सिंह खाती ने कहा कि छात्र के शिक्षण मे परिवार व माँ की जिम्मेदारी अधिक है,अभिभावकों के सुझावों का समाधान किया जायेगा, अभिभावक संघ हर सम्भव सहयोग करने को तैयार है। शिक्षक प्रदीप कुमार ने भी बैठक में सुझाव दिए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल, एवं प्रदीप कैंतुरा, ज्योति प्रसाद, जयपाल पयाल, मनोज जुयाल, ललित डोभाल, अंजली तडियाल, नीनू, रीना भंडारी, तनुजा नेगी, रीमा सेमवाल, कविता रतूड़ी, ममता असवाल, अंजली चौहान,  कांता सजवाण, सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव