उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Team uklive



टिहरी :  उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को  टिहरी के बादशाही थौल स्थित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण कर सभी को चौंका दिया। 

मंत्री के आगमन पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने उनका भव्य स्वागत किया और शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कुलपति आवास, कर्मचारी आवास, ट्रांसिट हॉस्टल सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।

 उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था बिडकुल के कार्यों की प्रशंसा की और उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा। रविवार का अवकाश होने के बावजूद विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी और अधिकारी पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे, जिसे मंत्री ने विश्वविद्यालय की अनुकरणीय कार्य संस्कृति का प्रतीक बताया।


निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं कुलपति आवास, जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये है, का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों और इंजीनियरों को निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।


इस अवसर पर कुलपति प्रो. जोशी ने विश्वविद्यालय की अब तक की प्रमुख उपलब्धियों और प्रगति से मंत्री को अवगत कराया, जिसे सुनकर मंत्री ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए इसे प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक आदर्श बताया। इस निरीक्षण के दौरान सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एल. आर्य, कुलपति के प्रभारी निजी सचिव वरुण डोभाल, और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने भविष्य के लिए विश्वविद्यालय को शैक्षणिक नवाचार, अनुसंधान और कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया। यह दौरा विश्वविद्यालय परिवार के लिए न सिर्फ उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि सरकार की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव