विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी से नई टिहरी के पानी के बिलों सहित अन्य मुद्दों पर किया विचार विमर्श

Team uklive


टिहरी / देहरादून : विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमन्त्री  पुष्कर धामी से नई टिहरी के पानी के बिलों, एचएनबी केंद्रीय विश्व विद्यालय के छात्र संघ समारोह और बीर गब्बर सिंह जी की स्मृति में चम्बा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया।

उपाध्याय ने कहा कि पूर्व के आदेशों के आलोक में तथा हनुमन्त राव कमेटी की संस्तुतियों को दृष्टिगत रखते हुए पानी के बिलों का समाधान होना चाहिये।

उपाध्याय ने 20-21 अप्रैल को आयोजित होने वाले बीर गब्बर सिंह स्मृति समारोह में मुख्यमन्त्री  को आमन्त्रित किया और उसी दिन छात्र संघ समारोह में भी शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित किया है।

उपाध्याय ने विदेशों में कार्यरत प्रवासी उत्तराखंडियों के योगदान और उनकी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।

मुख्यमंत्री  ने विदेशों में कार्यरत उत्तराखंडियों की सराहना की और उनके मूल गांव को गोद लेकर विकसित करने की भावना की सराहना की।

उपाध्याय ने सुझाव दिया कि विदेशों में कार्यरत उत्तराखंडी अगर असमय काल कवलित हो जाता है तो उसके परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु एक बीमा योजना का प्रावधान किया जाना चाहिये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव