सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जाखणीधार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई
Team uklive
नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयोजित बहुउद्देशीय,स्वास्थ्य शिविर से लेकर विभिन्न विभागों की योजनाओं से 200 लोगों को लाभान्वित किया गया।
जाखणीधार ब्लॉक के सेवा,सुशासन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत की प्रशासक व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट,दवा,खाद्य,बीज,कृषि यंत्र से लेकर अन्य सामग्री वितरित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि धामी सरकार अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति की चिंता कर उनके कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण की सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से लेकर स्वागत गीत की प्रस्तुत किए। बीडीओ रोशन लाल ने बताया कि 30 मार्च तक निरंतर बहुउद्देशीय,स्वास्थ्य शिविर जारी रहेगा। बताया कि पहले दिन 200 से अधिक लाभार्थियों को सरकार योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसई संदीप कश्यप,आशाराम थपलियाल,मेहरबान सिंह रावत,परमवीर पंवार,संदीप सिंह,रमेश रतूड़ी,विजय हटवाल,नरेश बलोदी,अमर सिंह,एबीडीओ दिग्विजय सिंह,ग्रामीण निर्माण विभाग की एई कात्यायनी नौटियाल,एडीओ मनीषा तिवारी,बीओ पीआरडी संजय लिंगवाल आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें