पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

 Team uklive


नई टिहरी : पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों पर अभिभावक मंत्रमुग्ध हुए। कहा कि पहाड़ के पलायन रोकने में शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। कहा कि सभी को छात्रों के बेहतरी के लिए काम करने की जरूरत है।

शनिवार को पीएम श्री जीआईसी जाखणीधार के वार्षिकोत्सव का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी और ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत की है। कहा कि पीएम श्री में चयनित स्कूलों में सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है। ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ ही उन्हें गुणवान और संस्कारवान बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह    धामी बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दे रहे हैं। प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने स्कूल की प्रगति और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी। कहा कि शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाता है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती,वंदना,स्वागत गीत,गढ़वाली गीत तू काई ना आई थी रे,ध्यों लागी,छुमा दे,इतनी सी हंसी से लेकर पहाड़ी नाटी,गढ़वाली कविता,नाटक,फैशन शो,आछरी जागर समेत आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर नवाकोट के प्रशासक श्री भगवती रतूड़ी,अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्की सेनवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय हटवाल,सीताराम भट्ट,सोबन लाल,रजनीश नौटियाल,राम दयाल रतूड़ी,अजय पेटवाल,शिक्षक सुशील डोभाल,कपिल देव उनियाल, योगेश सकलानी,दिनेश रावत,राजेश उपाध्याय,रेखा कंडारी,लक्ष्मी तनवर,प्रीति थपलियाल,रंजीता पुंडीर,पूनम चौहान,शांति लसियाल,दिनेश चंद्र आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव