तहसील भवन बनाम अस्पताल भवन,क्या अस्पताल मे बैठेंगे अब तहसीलदार
Team uklive
जाखणीधार: क्या अस्पताल में अब तहसीलदार बैठेंगे?
पेटब से क्यों नाराजगी है? अस्पताल को क्या कहीं ओर शिफ्ट करने की योजना है, जैसे खण्डोगी (लामरीधार) आयुष अस्पताल को शिफ्ट किया जा रहा है।
इन भवन के निर्माण और रखरखाव पर हुए सरकारी धन का खामियाजा कौन भुगतेगा।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने जाखणीधार स्थित अस्पताल भवन मे तहसील भवन शिफ्ट करने की योजना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जाखणीधार (ग्राम पेटव) में स्थित अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र APHC अस्पताल का भवन निर्मित है, जिसका उच्चीकरण कर पीएचसी (PHC) करना चाहिए था, या CHC बनाते, किंतु भाजपा सरकार से यह अस्पताल न तो ठीक से संचालित हो पा रहा है, और ना ही उसका उच्चीकरण हो पा रहा है अब इन्होंने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है चूंकि इस APHC के ठीक ऊपर की तरफ कोशियार नामक स्थान (पेटव) में ही जाखणीधार तहसील का शानदार भवन निर्मित है, किंतु इसका पहुंच मार्ग जो मात्र दो किलोमीटर भी नहीं है, इस मार्ग की अत्यंत खराब स्थिति है.
उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जनता और सोशल मीडिया के माध्यम से मैने भी कई बार विगत आठ वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण डामरीकरण की मांग की है।
किंतु स्थानीय विधायक/सांसद न तो सड़क को ठीक नहीं करा पाए , ना ही इस APHC को अपग्रेट कर पाए इसलिए अब तहसील भवन को ही अस्पताल भवन में शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे है।
फिर तहसील भवन का क्या होगा? और यह APHC क्या बंद होगी या इसे किसी अपने चहेते स्थान पर शिफ्ट करने का षड्यंत है।
उन्होंने कहा कि कोशियार वाली सड़क का चौड़ीकरण/डामरीकरण करवा दीजिए तो फिर गलत निर्णय नहीं लेना पड़ेगा।विगत कई वर्षों से भाजपा की सरकार है, और संपूर्ण जाखणीधार (टिहरी विधानसभा अंतर्गत) एक भी नया संस्थान स्कूल ,कॉलेज, अस्पताल या कोई नया काम इन्होंने नहीं किया सड़कों की दुर्दशा जगजाहिर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें