आईएसबीटी एवं सिटी सेंटर हेतु प्रस्तावित उच्चीकरण कार्यों का किया गया भूमि पूजन।‘‘
Team uklive
गुरूवार को बौराड़ी नई टिहरी में एशियन डेवल्पमेंट बैंक (ए.डी.बी.) द्वारा वित्त पोषित आईएसबीटी एवं सिटी सेंटर हेतु प्रस्तावित उच्चीकरण कार्यों का विधायक टिहरी किशोर उपाध्यय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य गणमन्यों ने भूमि पूजन किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आईएसबीटी एवं सिटी सेंटर के बनने से नई टिहरी का विकास होगा तथा स्थानीय व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने धनराशि का सही उपयोग करने एवं कार्यांे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रगति की आवश्यकता पर बल देने को कहा।
जिलाधिकारी ने केन्द्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उक्त कार्याें को अगले साल बरसात से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से इस हेतु अपने सुझाव साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि मदननेगी रोपवे का भी जल्द विकास होगा, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय आर्थिकी मजबूत होगी।
नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह रावत ने नई टिहरी के विकास में सभी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने आईएसबीटी में भव्य गेट एवं शौचालय सुदृढीकरण एवं बच्चों हेतु खेल गतिविधियां विकसित करने का सुझाव दिया।
प्रोजेक्ट मैनेजर ए.डी.बी. आशीष कठैत ने बताया कि 22 करोड़ की लागत से आईएसबीटी, सिटी सेंटर, कवर्ड मार्केट का उच्चीकरण के कार्य किये जायेंगे। साथ ही निगरानी के लिए कमांड कन्ट्रोल सिस्टम बनाया जायेगा।
इस मौके पर, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, सभासद वार्ड 6 उर्मिला राणा, सभासद/मंडलाध्यक्ष विजय कठैत, सभासद वार्ड 5 मानवेन्द्र रावत, सभासद वार्ड 2 मधु भट्ट, यूथ जिला महामंत्री भाजपा/सभासद वार्ड 7 विनीत उनियाल, प्रबन्ध निदेशक एलएनए इंफर प्रोजेक्ट पी.एल. सचिन अग्रवाल, एडीबी से मनीष नेगी, अर्जुन सकलानी, संदीप पंवार, डीटीडीओ एस.एस. राणा, ईओ नगरपालिका परिषद संजय कुमार सहित अनुसूया प्रसाद आदि अन्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें