जिला अस्पताल बौराड़ी मे हुआ हर्निया का जटिल ऑपरेशन
Team uklive
टिहरी : जिला अस्पताल टिहरी मे अब काफी सुविधा मरीज के लिए हो गई है जिससे मरीज को अब देहरादून, ऋषिकेश के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.
जिला अस्पताल मे अब सर्जरी के क्षेत्र मे काफी कार्य होने लगे हैं. अब मरीज को बहुत ही जटिल केसो मे रैफर किया जा रहा है.
बुधबार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बौराडी में सर्जन के द्वारा एक जटिल ऑपरेशन किया गया.
चिकित्साधिकारी डॉ अमित रॉय ने बताया कि बुधबार को अस्पताल मे ओपन हर्निया का सफलता पूर्वक उपचार किया गया।
सर्जरी डॉ मिथुन और डॉ जाफिर द्वारा की गई l
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल मे डॉक्टर्स की कमी अब दूर हो गई है ट्रेंड डॉक्टर्स आने से जिला अस्पताल मे OPD मे भी बढ़ोत्तरी हुई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें