जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

Team uklive



टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को नई टिहरी के नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन के निर्माण कार्यों, एप्रोच रोड़, सुरक्षा दीवार, आवासीय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से किये गये कार्याें तथा कार्य पूर्ण की समयावधि की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन का पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान मंे फिनिशिंक, प्लास्टर, टाइल्स आदि का कार्य चल रहा है तथा अपै्रल 2026 से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधितों को कार्याें की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लेबर बढ़ाने तथा कार्यों मंे प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया।


इस मौके पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चंद्र थपलियाल, कार्यदायी संस्था से गौरव एवं कपिल मौजूद रहे। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव