खाद्य सुरक्षा बिभाग ने तपोवन, नई टिहरी सहित कई जगहों पर की छापेमारी, तीन लोगों को दिये नोटिस
Team uklive
टिहरी : सुरक्षा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा बिभाग ने तपोवन, शिवपुरी, मुनि की रेती, चम्बा, नई टिहरी मे दुकानों मे निरीक्षण किया.
बिभाग द्वारा कुल 21 प्रतिष्ठानो पर निरीक्षण किये गए.
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि 12 नमूने हमारे द्वारा लिए गए जिनमे अलग अलग जगहों पर 03 लोगों को नोटिस दिये गए एवं जागरूक किया गया l
नमूनों मे कुट्टू आटा के 02 पैकेट तपोवन, मुनि की रेती मे खुले नही पाए गए l
खाद्य तेल 01, झंगोरा -01, साबूदाना -02, सेंधा नमक -01 पैकेट, घी -01, कच्ची मूंगफली -01, पापड़ -01 बिस्किट -02, कुल 12 नमूने लिए गए l
निरीक्षण मे अभिहित अधिकारी प्रमोद सिंह रावत, वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान, सहायक श्री चंद कुमाई उपस्थित रहें l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें