डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अंबेडकर सम्मान सभा में बीजेपी ने कांग्रेस पर डॉ.अंबेडकर को सम्मान नहीं देने का लगाया आरोप

 Team uklive


नई टिहरी। भाजपा की ओर से संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती की उपलक्ष्य में आयोजित अंबेडकर सम्मान सभा में वक्ताओं ने कांग्रेस पर डॉ.अंबेडकर को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस ने नेताओं ने अपने परिवार के लोगों को तो भारत रत्न दिया। लेकिन बाबा साहेब को भाजपा समर्पित सरकार ने 1990 में भारत रत्न से नवाजा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार समाज के दमित,शोसित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है।

बौराड़ी में आयोजित भाजपा की अंबेडकर सम्मान सभा का मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार सबका  साथ,सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। लेकिन आजादी के दशकों बाद भी कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर रही है। कहा कि डॉ.अंबेडकर का संविधान निर्माण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब के योगदान को सर्वोपरी नहीं माना है। मुख्य वक्ता भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान भारत को दिया है वह दुनिया में कहीं नहीं है।हमारे संविधान में समाज के हर व्यक्ति के अधिकारों से लेकर उनके कर्तव्यों को भी अंगीकृत किया है।कहा कांग्रेस नेता संविधान हाथ में लेकर घूम तो रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी संविधान का सम्मान नहीं किया है। जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस केवल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती आ रही है। लेकिन भाजपा डॉ.अंबेडकर का सम्मान कर उनके नाम से कई कार्यक्रम चला रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत,टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय,घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह,कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह कोली, कार्यक्रम अध्यक्ष बलवीर सिंह ने डॉ.अंबेडकर की जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि हम सभी का दायित्व है कि संविधान की मूल भावना का सम्मान करते हुए समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करना है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल,विनोद रतूडी,अतर सिंह तोमर,कार्यक्रम की सहसंयोजक सुनीता देवी, भिलंगना की ब्लॉक प्रशासक बासुमति घणाता, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी,जोत सिंह बिष्ट,सुभाष कोली,सविता शाह,प्रेम टम्टा,परमवीर पंवार,ओमप्रकाश भुजवान,विजय कठैत,रमेश रतूड़ी,सुरेश आर्य,रोशन आर्य,इंदिरा आर्य,रविशंकर,गब्बर सिंह,पंकज बरवाण,जीतराम भट्ट,डॉ प्रमोद उनियाल,रूकम लाल राही,जयेंद्र पंवार,गोपीराम चमोली,हर्षमणी सेमवाल,जयेंद्र सेमवाल,मनोज रमोला आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव