पावर ग्रेड के विरोध में धरना प्रदर्शन, ग्रामीणों मे दिखा आक्रोश

डी. पी. उनियाल            


          

टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा वार्ड संख्या चार मे पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा जबरदस्ती आबादी वाले क्षेत्र से ले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील गजा परिसर में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन भेजा। शहीद बेलमति चौहान चौक से ग्रामीण हाथों में तख्ती, बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहाँ पर सभा का आयोजन किया गया, अपने सम्बोधन मे नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि विगत आठ सालों से ग्रामीण पावर ग्रिड से इस हाई टेंशन लाइन को बदलने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि दो लाइने बौंर डांडा से गुजर रही हैं, ग्रामीण इस लाइन को कुछ दूरी पर बन विभाग की जमीन से ले जाने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन पावर ग्रिड के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण लाइन को नहीं बदला जा रहा है इसलिए ग्रामीण अब आंदोलन के लिए मजबूर हैं। सभा को पूर्व सभासद सुनील सिंह चौहान, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, जसवंत सिंह, रिटायर सूबेदार मनजीत नेगी, प्रेम सिंह चौहान, पूर्व मनोनीत सभासद जोत सिंह चौहान, श्रीमती राखी देवी, गीता देवी,ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो आगे अनिश्चित कालीन धरना, प्रदर्शन, अनशन किया जायेगा। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, रंजना देवी, जमुना देवी एवं साहब सिंह, विरेंद्र सिंह, पूर्व सभासद विनोद सिंह, कुशाला लाल, चमन सिंह,,महाबीर सिंह चौहान, ने भी समर्थन दिया,सभा स्थल से ही पावर ग्रिड के मैनेजर आशीष शर्मा से अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से विगत दिवस हुई वार्ता के अनुसार तुरंत लाइन बन भूमि से ले जाने के लिए सर्वे करें। ज्ञापन लेते हुए तहसीलदार गजा ने कहा कि वह जिलाधिकारी को अविलंब ज्ञापन भेज रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव