SSP टिहरी ने कॉपरेटिव सोसायटी (LUCC) द्वारा किए गए फ्रॉड पर, VC के माध्यम से की विवेचना समीक्षा
Team uklive
टिहरी : द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एवं थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC)द्वारा_ निवेशकों का धन ना लौटाए जाने व उक्त कंपनी को बंद कर फरार होने पर विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों के संबंध में SSP द्वारा गुरुवार को VC के माध्यम से पुलिस कार्यालय में समीक्षा गोष्ठी आहुत की गई ।
जिसमें क्षेत्राधिकारी टिहरी/चम्बा/नरेंद्र नगर एवं प्रभारी निरीक्षक टिहरी/SO चम्बा, SO घनसाली, SO देवप्रयाग के साथ-साथ उक्त अभियोगों से संबंधित विवेचकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कॉपरेटिव सोसायटी ऊंचे ब्याज दरों का लालच देकर निवेशकों की करोड़ो रुपए की पूंजी लेकर फरार हो गई है।
SSP महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि संपूर्ण साक्ष्य संकलित करने के उपरांत ही विवेचकों द्वारा आरोप पत्र मा 0 न्यायालय प्रेषित किए जाए,ताकि अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
सभी क्षेत्राधिकारी भी गंभीरता से उक्त विवेचनाओं को पर्यवेक्षण करते रहेंगे।
सभी विवेचक वास्तविक डिपॉजिटर तक पहुंचने का प्रयास करें। एवं निवेशकों का धन वापस कराने हेतु आवश्यक कानूनी कारवाही करे। DCRB,NCRB एवं ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से भी ऐसे अभियुक्तों की निगरानी करते रहेंगे,।
SSP द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा समय समय पर इन विवेचना की समीक्षा की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें