राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एकीकृत पेंशन योजना ( UPS ) की जलाई प्रतियां
Team uklive
टिहरी :01 अप्रैल : मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखा टिहरी गढ़वाल के द्वारा प्रान्तीय कार्यकारणी के आवहान पर UPS (एकीकृत पेंशन योजना) की प्रतियां जिला मुख्यालय में जलाई गई. जिसमें सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, एवं UPS का घोर विरोध किया गया। सगठनों द्वारा कहा गया जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष / महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित भगवान सिंह राणा, (अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद) किशन सिंह चौहान, वीरू शाह राजीय नेगी, पूरण राणा, सुशील तिवाडी, राजकुमार रावत, रशिमी बडोनी, रिया वर्मा, राजेश चौहाना दीपिका विनोद, अनुप नेगी, पंकज उनियाल, ममता भट्ट आदि कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।
इसके साथ-साथ मदननेगी तहसील में जयवीर रागढ़ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (जिलामंत्री) द्वारा UPS शासनादेश की प्रतिया जलाई गयी इसी प्रकार से जिले के अन्य स्थानों पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के घाटक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा UPS शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें