नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31.13 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी :  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के अन्तर्गत SP उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी भावना कैन्थौला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत कर हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दीपक  बालियान नाम के स्मैक तस्कर को कल उत्तरकाशी मनेरा बाईपास दिलसौड जाने  वाले  रास्ते  से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 31.13 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।



. गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर तस्कर के विरुद्व थाना कोतवाली उत्तरकाशी  पर धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.तस्कर को समय से  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. पूछताछ मे तस्कर  द्वारा बताया गया कि वह कॉल सेन्टर मे काम करता था, इसी दौरान वह स्मैक बेचने वालो के सम्पर्क मे आया। 


. SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि नशे के खिलाफ उत्तरकशी पुलिस का अभियान लगातार जारी है, समाज विशेषकर युवापीढी को दलदल मे घसीटने वाले नशे के सौदागरो को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा। 


        सरिता डोबाल. SP उत्तरकाशी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव